झारखंड

jharkhand

जानलेवा स्टंटः लोहरदगा में बाइक पर स्टंट दिखा रहा था छात्र, हुई दर्दनाक मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 9:46 AM IST

Student died while doing bike stunt. लोहरदगा में मोटरसाइकिल पर स्टंट दिखाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार होने से एक लड़के की मौत हो गई. घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र की है.

Student died while doing bike stunt in Lohardaga
Student died while doing bike stunt in Lohardaga

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र में बाइक पर स्टंट दिखाना एक लड़के को महंगा पड़ गया. लड़के की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक रूप से मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

शहरी क्षेत्र की है घटना

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के सोबरन टोली निवासी सतीश उरांव का पुत्र अभिषेक उरांव मोटरसाइकिल से घर से बाहर निकाला था. इसके बाद वह मोटरसाइकिल पर स्टंट करने लगा. लोगों ने उसे मना भी किया, परंतु वह अपनी धुन में लगा रहा. इसी बीच अचानक से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अभिषेक के सिर में गंभीर रूप से चोट आई. आनन-फानन में अभिषेक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही है कार्रवाई

घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है. घर में मातम पसर गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. महज 15 साल के अभिषेक की इस प्रकार से दर्दनाक मौत ने कई सवाल छोड़ दिए हैं. लोहरदगा में आए दिन कम उम्र के किशोर मोटरसाइकिल में स्टंट करते हैं. कई बार खुद शिकार होते हैं, जबकि कई बार उनके चक्कर में दूसरे लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

गिरिडीह में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत

स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक दिखा रहे थे स्टंट, पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, दो की हुई मौत

दुमका में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details