शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में 1 लाख 80 हज़ार रुपये हारने के बाद खुद के अपहरण की साजिश रची. और घरवालों से 5 लाख लेने का प्लान बनाया. लेकिन उसका ये प्लान 12 घंटे में ही फेल हो गया. एसओजी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने एक दिन के अंदर ही छात्र को बरामद कर सुनसनी खेज खुलासा कर दिया है. अपहरण की साजिश में शामिल छात्र के दो दोस्तों को हरदोई जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
हरदोई जिले के शाहाबाद का रहने वाला आरिज खान शाहजहांपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. आरिज ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर अपनी फीस के 1 लाख 80 हजार रुपये हार गया था. रुपयों की भरपाई के लिए उसने अपने दो दोस्त राजा और अरबाज के साथ मिलकर अपनी ही अपहरण की अपराधिक रची. उसके दोस्त अरबाज ने आरिज के फोन से परिवार से 5 लाख की फिरौती मांगी. फोन पर कहा गया की आरिज उनके कब्जे में है. अगर 5 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो वह उसकी हत्या कर देंगे.