उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र ने खुद के अपहरण की रची साजिश; ऑनलाइन गेमिंग में 1.80 लाख हारने के बाद बनाया प्लान, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार - student kidnapping case

शाहजहांपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने अपने अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का किया खुलासा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 5:39 PM IST

छात्र ने खुद के अपहरण की रची साजिश


शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में 1 लाख 80 हज़ार रुपये हारने के बाद खुद के अपहरण की साजिश रची. और घरवालों से 5 लाख लेने का प्लान बनाया. लेकिन उसका ये प्लान 12 घंटे में ही फेल हो गया. एसओजी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने एक दिन के अंदर ही छात्र को बरामद कर सुनसनी खेज खुलासा कर दिया है. अपहरण की साजिश में शामिल छात्र के दो दोस्तों को हरदोई जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

हरदोई जिले के शाहाबाद का रहने वाला आरिज खान शाहजहांपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. आरिज ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर अपनी फीस के 1 लाख 80 हजार रुपये हार गया था. रुपयों की भरपाई के लिए उसने अपने दो दोस्त राजा और अरबाज के साथ मिलकर अपनी ही अपहरण की अपराधिक रची. उसके दोस्त अरबाज ने आरिज के फोन से परिवार से 5 लाख की फिरौती मांगी. फोन पर कहा गया की आरिज उनके कब्जे में है. अगर 5 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो वह उसकी हत्या कर देंगे.

अपहरण की धमकी मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद हरदोई जिले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया. छात्र को बरामद करने के लिए शाहजहांपुर एसपी ने एसओजी, सर्विलांस और चौक कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर छात्र को बरामद करने के लिए लगाया. तीनों टीमों ने सर्विलांस के जरिए एक दिन के अंदर ही छात्र को नेशनल हाईवे 24 के पास एक ढाबे से बरामद कर लिया.

पूछताछ करने पर छात्र ने अपने ही अपहरण की बात को कबूला. छात्र के पिता कुवैत में नौकरी करते हैं. जो उसकी पढ़ाई के लिए पैसा उसके खाते में भेजते थे. फिलहाल अपनी ही अपहरण की साजिश रचने वाले छात्र को जेल भेज दिया गया है. साथ ही साजिश में शामिल उसके दोस्तों को हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है. और उनको भी जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :सट्टे में लाखों रुपए हारने पर कर्ज में डूबा युवक, खुद के अपहरण की साजिश रच परिजनों से मांगे छह लाख - Youth Created Fake Kidnapping

ABOUT THE AUTHOR

...view details