National

दूधिया रोशनी से जगमगाएगा बदरीनाथ हाईवे, रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक जलेंगी स्ट्रीट लाइटें

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 10:51 PM IST

Street lights in Rudraprayag to Srinagar ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक दूधिया रोशनी नहाया नजर आएगा. इसके लिए 300 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी है. जिसकी देख रेख नगर निगम श्रीनगर और नगर पालिका रुद्रप्रयाग करेंगे.

Srinagar City Uttarakhand
श्रीनगर

श्रीनगर: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अहम रोल अदा करने वाले ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे नए रंग में नजर आएगा. जी हां, रुद्रप्रयाग से लेकर श्रीनगर के बीच जल्द ही हाईवे दुधिया रोशनी से जगमगाएगी. हाईवे पर 300 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है. जो अब जलने के लिए तैयार है.

एनएच लोक निर्माण विभाग ने अब इन लाइटों का जिम्मा नगर पालिका रुद्रप्रयाग और नगर निगम श्रीनगर को दे दिया है. ऐसे में अब सड़क कुछ दिनों में लाइटों से जगमगाने वाली है. इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही, साथ ही पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी.

यूं तो चारधाम सड़क परियोजना का काम लंबे समय से चल रहा है. इस योजना के तहत चारों धामों को जोड़ने वाले हाईवे को डेवलप कर चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके साथ इन सड़कों पर अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जा रहा है.

इसी के तहत श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच 300 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है. हालांकि, बीते 3 सालों से इन लाइटों को न तो विद्युत विभाग लेने को तैयार था न ही स्थानीय निकाय. जिससे ये लाइटें उपयोग में नहीं आ रही थी, लेकिन अब नगर निगम श्रीनगर और नगर पालिका रुद्रप्रयाग को एनएच ने इन स्ट्रीट लाइटों को हैंड ओवर कर लगा दिया गया है.

श्रीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि जल्द ही श्रीनगर के बीच से गुजरने वाले हाईवे पर लगी लाइटें जलने लगेगी. इसे नगर निगम अधिग्रहण कर रहा है. इन लाइटों के बिल का भुगतान सरकार की ओर से मिले ग्रांट से किया जाएगा.

क्या बोले अधिशासी अभियंता?वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तनुज काम्बोज ने बताया कि हाईवे पर लगी लाइटें जगमगाने के लिए तैयार हैं. इन्हें नगर निगम श्रीनगर और नगर पालिका रुद्रप्रयाग को हैंड ओवर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये लाइटें एलईडी हैं. इनका बिल भी कम आता है. इससे पालिकाओं को बिजली का कम बिल भी आएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details