झारखंड

jharkhand

राज्य में नई सरकार बनी है, इसको काम करने देना चाहिएः सरयू राय

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:16 AM IST

Saryu Rai on new government. सरयू राय ने राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सीएम पुराने अनुभव से सबक लेंगे.

Statement of MLA Saryu Rai
Statement of MLA Saryu Rai

सरयू राय ने राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई दी

जमशेदपुरः चंपई सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने बधाई दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने भले ही फ्लोर टेस्ट के लिए दस दिन का समय दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने पांच जनवरी को विधानसभा का सत्र बुला लिया है. जब साल में पहली बार विधानसभा बुलाया जाता है तो राज्यपाल का संबोधन होगा उसके बाद वे लोग विश्वास का मत दाखिल करेंगे. विश्वासमत मिल जाएगा तो वे फिर कुछ वैधानिक काम करेंगे, इसलिए उन्होंने विधानसभा बुलाया है.

उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी है उनको काम करने देना चाहिए, बातचीत के दौरान सरयू राय ने चंपई सोरेन को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन से आशा है कि जो गलतिया हेंमत सोरेन ने अपनी सरकार में की उसे दोहराएंगे नहीं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सबसे बड़ी गलती थी कि रघुवर दास की सरकार में सबसे ज्यादा जो अनियमितता करने वाले, दलाली करने वाले, घोटाला करने वाले थे उन सबों उन्होंने अपने यहां रख लिया. मैंने इसको लेकर कई बार सचेत भी किया था, इस दौरान हमने कई बार उन्हें मिलकर कहा था, लेकिन उन्होंने हमारी सलाह को तवज्जो नही दी और अंत में जो रघुवर दास की सरकार में घोटाला करने वाले थे उन लोगों ने फिर घोटाला किया. वे लोग बच गए, लेकिन मुख्यमंत्री फंस गए.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इन सब से सबक लेकर सीखे और जो भी करें संविधान के हिसाब से और नियम के हिसाब से करें. मुख्यमंत्री पद पर बैठा हुआ व्यक्ति नियम तोड़ेगा और संविधान के खिलाफ काम करेगा तो चोर, उचक्के और बेईमानों से क्या उम्मीद रखी जा सकती है. हेमंत सोरेन की सरकार ने वैसे लोगों को खूब संरक्षण दिया, जिन पर आरोप लगे थे, जिनके नतीजा निकला कि उन्हें जेल जाना पड़ा.

Last Updated : Feb 4, 2024, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details