National

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की स्पेशल डेट्स, वोटिंग, काउंटिंग के अलावा ये तारीखें भी हैं खास

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 5:47 PM IST

Uttarakhand Lok Sabha elections, Uttarakhand Lok Sabha elections Special dates उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होनी है. उससे पहले कौन कौन से खास तारीखें होने वाली हैं आईये आपको बताते हैं.

Uttarakhand Lok Sabha elections
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की स्पेशल डेट्स

देहरादून:देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो गई है. आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तारीखों की घोषणा की. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. वहीं, बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां पहले फेज में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के साथ ही कई ऐसी जरूरी तारीखें हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है. ईटीवी भारत उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की एक एक डेट के बारे में आपको बताने जा रहा है. इन दिनों में क्या कुछ होगा इसे लेकर भी आपको जानकारी देंगे.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की स्पेशल डेट्स

चुनाव आयोग में 16 मार्च 2024 को चुनावी तारीखों की घोषणा की. इसके हिसाब से देशभर में सात चरण में चुनाव होने हैं. चुनाव का पहला चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को शुरू होगी. उत्तराखंड में भी पहले चरण में होंगे. इससे पहले 20 मार्च को नोटिफेकेशन जारी किया जाएगा. 27 मार्च नॉमिनेशन होंगे. 28 मार्च को नॉमिनेशन की स्कूट्रनी की जाएगी. 30 मार्च तक नॉमिनेशन विड्रॉल किया जा सकेगा. इसके बाद 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग के करीब डेढ़ माह बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी.

सौजन्य चुनाव आयोग

बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इन पांच सीटों पर बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं. बीजेपी ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया. टिहरी से बीजेपी ने राजपरिवार का बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है. राज्यलक्ष्मी शाह तीन बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी है.हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है.

सौजन्य चुनाव आयोग

नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर केद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुके जा चुके हैं.वहीं, कांग्रेस ने अभी तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं. इसमें पौड़ी गढ़वाल से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. टिहरी से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.

  1. दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
  2. लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
  3. बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
  4. उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
  5. भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
  6. सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
  7. उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
  8. बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित
Last Updated : Mar 16, 2024, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details