उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video:सपा नेताओं का असलहों के साथ वीडियो वायरल, दर्ज होगी एफआईआर - Sp leader with weapons viral

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:57 PM IST

कानपुर में सपा नेताओं का असलहा लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कानपुर में लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले इस वीडियो को देख पुलिस के होश उड़ गए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर:शहर में एक ओर जहां कमिश्नरेट पुलिस के अफसर यह चाहते हैं, कि कानपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो, वहीं फिलहाल कानपुर पुलिस अफसरों की नींद एक ऐसे वीडियो ने उड़ा दी है, जिसमें सपा नेता ने खुले आम असलहों का प्रदर्शन कर रहे हैं. कमिश्नरेट पुलिस की ओर से वैसे तो, सभी दबंगों और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखी जा रही है. लेकिन, एक कमरे में मौजूद सपा नेताओं ने हाथ में असलहे लेकर उनका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

सपा नेताओं का असलहों के साथ वीडियो वायरल

हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. सभी सपा नेताओं को नोटिस जारी करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दे दिए गए हैं. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना है, सभी सपा नेताओं के असलहे जब्त किए जाएंगे. साथ ही सभी नेताओं के असलहों का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-Viral Video : तमंचे के साथ युवक ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर रही तलाश

सियासी गलियों में वायरल वीडियो की हो रही जमकर चर्चा:लोकसभा चुनाव को देखते हुए सियासी गलियों में भारतीय जनता पार्टी और सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच जहां जुबानी जंग जारी है, वहीं दोनों ही दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक दूसरे के खिलाफ मिलने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल कर रहे हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि सपा नेताओं का जो वीडियो वायरल कराया गया, उसको कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सियासी गलियों में इस वायरल वीडियो के जबरदस्त चर्चा है.

इस पूरे मामले पर कानपुर के एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया, कि सभी सपा नेताओं की पहचान कर ली गई है.सभी इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी साथ उनके असलहों को भी जब्त कराया जाएगा.

यह भी पढ़े-Looting In Agra School: स्कूल संचालक के बहन-बहनोई को बंधक बनाकर कैश और स्कूल वैन ले गए बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details