उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पौत्र सोमेशपति त्रिपाठी ने ज्वाइन की बीजेपी - Someshpati Tripathi joined BJP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:27 PM IST

वाराणसी में रविवार को सोमेशपति त्रिपाठी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सनातन धर्म को आगे बढ़ने का काम कर रही है. हम बीजेपी को मजबूत बनाएंगे.

सोमेशपति त्रिपाठी ने ज्वाइन किया बीजेपी
सोमेशपति त्रिपाठी ने ज्वाइन किया बीजेपी (फोटो क्रेडिट: Etv Bharat)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पौत्र सोमेशपति त्रिपाठी ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है. कांग्रेस में कोई नेता नहीं बचा है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को रबर स्टांप बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सनातन धर्म को आगे बढ़ा रही है.

सोमेशपति त्रिपाठी ने ज्वाइन किया बीजेपी (वीडियो क्रेडिट: Etv Bharat)
वाराणसी का पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी का आवास औरंगाबाद हाउस कभी देश का नेतृत्व किया करता था. चुनाव में रणनीति का मुख्य केंद्र माना जाता था, लेकिन अब यह औरंगाबाद हाउस तीन विचारधाराओं में बंट गया है, जिसमें राजेशपति त्रिपाठी कांग्रेस, सोमेशपति त्रिपाठी बीजेपी और ललितेशपति त्रिपाठी टीएमसी के कार्यकर्ता हैं.

वहीं, टीएमसी के कार्यकर्ता एवं इंडिया गठबंधन ने ललितेश पति त्रिपाठी को भदोही से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. उनके विरोध में प्रचार करने को लेकर सोमेशपति त्रिपाठी ने बताया कि ललितेशपति त्रिपाठी मेरा बेटा है. मेरे परिवार का खून है. मैं उसके विरोध में प्रचार नहीं करूंगा और न ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे प्रचार करने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. अगर बीजेपी मुझे जहां प्रचार करने के लिए कहेगी मैं वहां जाऊंगा.

औरंगाबाद हाउस में तीन पार्टी के विचारधारा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जिसको जिस पार्टी की विचारधारा अच्छी लगती है, वह उसे ज्वाइन करता है. मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जो सनातन धर्म को लेकर विचारधारा प्रभावित किया, जिसके कारण मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. मैं ललितेश पति त्रिपाठी को भी बीजेपी की सदस्यता ज्वाइन करने के लिए कहा था पर उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ले ली. सोमेशपति त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या वो ललितेशपति त्रिपाठी को भी बीजेपी की सदस्यता ज्वाइन कराएंगे, तो उन्होंने कहा कि वह उनका व्यक्तिगत निर्णय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details