हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कालका-शिमला NH पर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, चपेट में आई 3 गाड़ियां - Solan Truck Accident

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:09 PM IST

Truck overturned on Kalka-Shimla NH: सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर ईंट से भरा एक ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया. जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां भी आ गई. इसके अलावा भारी भरकम ट्रक गिरने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है.

Truck overturned on Kalka-Shimla NH in Solan
Truck overturned on Kalka-Shimla NH in Solan

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर ईंट से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया. ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़े तीन वाहन चपेट में आ गए हैं. गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर और चपेट में आई गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. हालांकि एक्सीडेंट के दौरान ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, ट्रक पलट जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्रक की चपेट में आई 3 गाड़ियां

मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ईंट लेकर कालका से धर्मपुर की ओर आ रहा था. देर रात जैसे ही ट्रक धर्मपुर बाजार से थोड़ा पहले रेलवे स्टेशन गेट के पास पहुंचा, वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिस जगह पर ट्रक पलटा वहां पर 3 गाड़ियां पार्क की गई थी. जिससे दो गाड़ियों को बहुत ज्यादा और एक कार के पिछले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है. ट्रक ड्राइवर सिरमौर जिले का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने जब सड़क पर ट्रक पलटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर लिया है.

भारी भरकम ट्रक पलटने से सड़क में दरारें

रेलवे स्टेशन गेट के पास ईंट से भरा भारी भरकम ट्रक पलटने से सड़क पर भी असर पड़ा है. हादसे के बाद सड़क किनारे दरारें पड़ी गई हैं. ट्रक पलटने से सड़क अच्छी खासी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं, ट्रक पलटने से जाम की समस्या भी बन गई है. सोलन की ओर जाने वाली लेन में ट्रक पलटा होने से जगह काफी कम रह गई है. जिसके चलते सारा ट्रैफिक एक लेन में ही चल रहा है. जिसके चलते यहां पर ट्रैफिक जाम हो रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि धर्मपुर थाना में पुलिस जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: मंडी में दर्दनाक हादसा, सड़क से नीचे गिरी जीप, 3 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details