झारखंड

jharkhand

लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 41 मामले दर्ज, जानिए कौन सा जिला है टॉप पर - LOK SABAHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 11:13 AM IST

Violation of model code of conduct. लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ पार्टी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. वहीं चुनाव आयोग भी चुनाव संपन्न कराने में तत्परता से जुटा हुआ है. आयोग की तरफ से सभी दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

So far 41 cases have been registered for violation of model code of conduct for Lok Sabha election in Jharkhand
So far 41 cases have been registered for violation of model code of conduct for Lok Sabha election in Jharkhand

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आयोग तत्पर है. आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर भी आयोग की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.

बता दें कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन मामले में 41 केस दर्ज किए गए हैं. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यभर में दर्ज 41 केसों में सर्वाधिक केस पलामू, हजारीबाग और रांची में दर्ज किए गए हैं, जहां 06-06 केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावे धनबाद में 05, सरायकेला में 04, गढ़वा में 03, पूर्वी सिंहभूम में 03, गिरिडीह में 03, सिमडेगा में 02 और साहिबगंज, रामगढ़ और खूंटी में 01-01 केस दर्ज किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आयोग तत्पर है. इस दिशा में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के उल्लंघन की शिकायत पर कांड दर्ज किए गए हैं.

पाचवें और छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन जारी

लोकसभा चुनाव के पांचवें और छठे चरण के लिए नामांकन भी जारी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पांचवे चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में नामांकन जारी है. चतरा में अब तक 12 प्रत्याशियों के द्वारा कुल 22 नामांकन पर्चा भरा गया है, वहीं हजारीबाग में 06 और कोडरमा में 07 प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.

छठे चरण में रांची सहित चार प्रमुख लोकसभा क्षेत्रों में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन जारी है. अब तक रांची में 2, गिरिडीह में 03, धनबाद में 5 और जमशेदपुर में 4 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रहे नामांकन की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि अब तक 03 नामांकन दाखिल किए गए हैं. चुनाव के दौरान अवैध सामान के साथ साथ कैश जब्त करने की कार्रवाई आयोग द्वारा जारी है, इसके तहत 30 अप्रैल तक 71.3 करोड़ की जब्ती हुई है.

ये भी पढ़ेंः

फर्जी खबर को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग

झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव: चुनाव आयोग ने कुल 18 नॉमिशन रिजेक्ट किए, जानिए कहां सबसे अधिक नामांकन रद्द किया गया

बीजेपी ने जेएमएम के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, खेलगांव में अवैध पार्किंग के जरिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details