झारखंड

jharkhand

धनबाद में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से 3 लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे पैसे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 9:51 AM IST

Snatching of Rs 3 lakh. धनबाद में छिनतई की घटना घटी है. बाइकसवार अपराधियों ने रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी की बेटी से तीन लाख की छिनतई कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

snatching of Rs 3 lakh in Dhanbad
snatching of Rs 3 lakh in Dhanbad

धनबाद में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से 3 लाख की छिनतई

धनबादः बैंक से नगद तीन लाख की निकासी कर रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी बेटी के साथ वापस घर लौट रहे थे. ऑटो से सड़क पर उतरते ही बाइक सवार अपराधी रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए. छीना झपटी में बीसीसीएलकर्मी की बेटी घायल हो गई.

जिले में बाइकसवार अपराधी सक्रिय हो गए हैं. आए दिन अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के दुखहरणी मंदिर के समीप की है. झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बीसीसीएल से रिटायर्ड कर्मी कृष्णा चौधरी, अपनी बेटी की शादी के लिए झरिया बाटा मोड़ के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पैसे निकाल कर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ उनकी बेटी भी थी. जैसे ही ऑटो से कृष्णा चौधरी और उनकी बेटी दुखहरणी मंदिर के समीप उतरे, तभी घात लगाए बाइकसवार दो अपराधी पैसे से भरे थैले को उनकी बेटी के हाथों से छीन कर फरार हो गए. अपराधियों की छीना झपटी की वजह से कृष्णा चौधरी की बेटी सड़क पर गिर गई. जिससे उनके हाथों में चोट आई है. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना झरिया थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भुक्तभोगी कृष्णा चौधरी ने बताया कि 11 मार्च को उनकी बेटी की शादी है. शादी की खरीदारी के लिए वह पैसे निकालकर घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने उनकी बेटी के हाथ से पैसे से भरा थैला छीन लिया. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated :Feb 29, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details