दुमकाः जिला के दुमका-देवघर की सीमा पर स्थित तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के बाहर झाड़ियों से पांच दिनों से लापता एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है. किशोरी की हत्या कर शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र से 25 अप्रैल की सुबह से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता थी. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो गांव पहुंचकर पुलिस ने छानबीन भी की पर कुछ पता नहीं चला. नाबालिग की शादी भी तय हो गई थी पर तिथि निर्धारित नहीं की गई थी. उसकी गुमशुदगी से घरवाले परेशान थे और अपने स्तर पर वे भी खोजबीन कर रहे थे. सोमवार की शाम परिवार वालों को जानकारी मिली कि गांव से बाहर झाड़ियां में एक लड़की का कंकाल मिला है.
परिजन जब वहां पहुंचे तो शव के कपड़ों से उन्होंने पहचान करते हुए शव को उनकी बेटी का बताया है. इस शव के आसपास काफी संख्या में कुत्ते मंडरा रहे थे. कंकाल की खोपड़ी से लगे अलग थलग पड़े सिर के बाल भी बिखरे पड़े थे. शव देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि डेडबॉडी पर कोई केमिकल डालकर झाड़ियों में फेंक दिया गया. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही फौरन तालझारी थाना की पुलिस गांव पहुंची. इसके साथ ही जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस किशोरी के मोबाइल की तलाश कर रही है, मोबाइल बरामद होने से हत्या के राज का खुलासा होने की उम्मीद है. मोबाइल और उसके फोन नंबर की जांच से यह पता लग सकता है कि उसके लापता होने के पहले या बाद वह किसके संपर्क में थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.