दिल्ली

delhi

सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत, पिता और दादा के साथ बाइक से जा रहा था

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 10:44 PM IST

Delhi road accident: दिल्ली में एक बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. बाइक पर बच्चे के दादा भी बैठे थे. तभी न्यू उस्मानपुर इलाके में पीछे से आ रही आरटीवी बस ने टक्कर मार दी. इसमें बच्चे की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में पिता और दादा के साथ बाइक पर जा रहे 6 साल के मासूम बच्चे की आरटीवी बस की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद से आरटीवी बस चालक फरार है. इस हादसे में मासूम बच्चों के पिता भी घायल हुए हैं, जिन्हें जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि बच्चा का परिवार के साथ ब्रह्मपुरी में रहता था. रविवार शाम तकरीबन 5 बजे बच्चा अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था. बाइक पर बच्चे के दादा भी बैठे थे, जिन्हें वह लोग स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहे थे. उन्हें अयोध्या जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी. वह अयोध्या के ही रहने वाले हैं. इस दौरान न्यू उस्मानपुर पहला पुस्ता के पास बाइक को पीछे से आ रही अनियंत्रित आरटीवी बस ने टक्कर मार दी. इसमें बच्चा और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दादा को मामूली चोट आई.

सभी घायलों को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने बताया कि आरटीवी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. मौके पर मौजूद आरटीवी बस को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है, परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details