दिल्ली

delhi

दिल्ली के वेस्ट जिले में विशेष अभियान के तहत छह आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 12:35 PM IST

Six accused arrested: दिल्ली के पश्चिमी जिले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया है.

six accused arrested
six accused arrested

नई दिल्ली: राजधानी में एक विशेष अभियान के तहत वेस्ट जिले के डीसीपी के निर्देशन में आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से कई मामले सुलझाए भी गए हैं. दरअसल वेस्ट जिला पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त रूप से विशेष अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद अलग-अलग थाना इलाके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल है और इनपर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से जहां एक तरफ लगभग 10 मामले सुलझाए गए हैं, वहीं इनके कब्जे से चाकू, स्कूटी और मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपियों को हरी नगर, जनकपुरी, मायापुरी और पंजाबी बाग थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें-गांव से काम करने दिल्ली आए युवक की नाबालिगों ने की हत्या, तीन हिरासत में

गिरफ्तार किए गए आरोपी में गुलशन के नाम नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं बिल्लू उर्फ बिल्ली और सुल्तानपुरी से गिरफ्तार किए गए सागर के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में भी स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए अलग-अलग थाना इलाके में इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, जिससे शातिर अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल सकेगी. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक कई अभियान चला चुकी है.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताकर USA के लोगों से करते थे ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details