हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, चरस और नशीली दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:29 PM IST

Sirmaur Policer Arrested Three Accused: नशा तस्करी मामले में सिरमौर पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन आरोपियों को चरस और नशीली कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

सिरमौर: नशा तस्करों पर जिला सिरमौर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चरस और नशीली दवाएं जब्त की है. दोनों मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पहले मामले में पुलिस थाना शिलाई की टीम ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिला शिमला से ताल्लुक रखता है. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी. इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी मंगत राम के कब्जे से 1.093 किलोग्राम चरस बरामद की. आरोपी शिमला जिले का निवासी बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 13 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

वहीं, दूसरे मामले में 576 नशीले कैप्सूल के साथ पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. पुलिस ने बायरी के नजदीक नाहन की तरफ से आ रहे स्कूटी चालक इंद्र सिंह और स्कूटी सवार अरुण धीमान को रोककर तलाशी ली. इस दौरान दोनों के कब्जे से पुलिस ने 576 नशीली कैप्सूल बरामद किए.

एसपी रमन कुमार मीणा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:अवैध नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, चरस तस्करी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details