राजस्थान

rajasthan

शीतलहर : फरवरी में भी शून्य के करीब तापमान, धूप के बावजूद कड़ाके की सर्दी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 10:05 AM IST

Sikar Weather Report, पिछले कई वर्षों बाद सीकर में फरवरी माह का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज शुक्रवार को फतेहपुर शेखावाटी के कृषि अनुसंधान केंद्र पर तापमान 0.8 डिग्री दर्ज किया गया.

Sikar Weather Report
फरवरी में भी शून्य के करीब तापमान

सीकर. जिले में सर्दी का प्रकोप फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में भी जारी है. कई सालों के बाद फरवरी माह में तापमान शून्य डिग्री पर पहुंचा है. शीत लहर के चलते दिन में धूप के बावजूद कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

फतेहपुर का तापमान शून्य के करीब : फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हुए थे, जिनके कारण प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बरसात तो कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई थी. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार पिछले कई वर्षों बाद फरवरी माह में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज शुक्रवार को फतेहपुर शेखावाटी के कृषि अनुसंधान केंद्र पर तापमान 0.8 डिग्री दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें :फिर लौटी सर्दी : सिरोही में 11 दिन बार फिर से तापमान 0 डिग्री, जैसलमेर-बाड़मेर में बारिश के आसार

इसे भी पढ़ें :तापमान में उतार-चढ़ाव, ज्यादातर जगहों पर सर्दी में बढ़ोतरी, मौसम साफ रहने की संभावना

3 साल बाद औसत से नीचा गया फरवरी का तापमान : कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार सर्दी में बढ़ोतरी के चलते 3 साल बाद 8 फरवरी का तापमान औसत से नीचे चला गया. इससे पहले 2021 में तापमान 8 फरवरी को एक डिग्री दर्ज किया गया था. फरवरी माह की शुरुआत के साथ ही राज्य का मौसम भी लगातार बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी माह में ही पहले मावठ की बरसात हुई. इस कारण किसानों को फसलों में काफी लाभ भी पहुंचा, लेकिन साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.

Last Updated :Feb 9, 2024, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details