मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भरा नामांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 2:54 PM IST

Sidhi Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार को सीधी से बीजेपी प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

Sidhi Lok Sabha Seat
सीधी बीजेपी प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने भरा नामांकन

सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन

सीधी।मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरने शुरू कर दिए हैं. सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ.राजेश मिश्रा ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के साथ ही मंत्री प्रहलाद पटेल आदि मौजूद रहे. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने एक सभा को संबोधित किया. सभा के बाद रैली निकालकर बीजेपी नेता नामांकन भराने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. सीधी लोकसभा सीट पर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. यहां वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.

रैली के रूप में नामांकन भरने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

गौरतलब है कि सीधी लोकसभा सीट में सिंगरौली भी शामिल है. सीधी में छत्रसाल स्टेडियम में नामांकन से पहले जनसभा को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया. इसके बाद निकली रैली में सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधी के पंवार हवाई पट्टी पर उतरा. यहां से कार से सीएम व अन्य मंत्री 8 किलोमीटर का सफर करके छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान सीधी से बीजेपी विधायक रीति पाठक भी मौजूद रहीं. बता दें कि सीधी से कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को उतारा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मोहन यादव बोले- कांग्रेस के प्रत्याशियों का अता-पता नहीं, जीतू का जवाब- जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार

MP की 10 लोकसभा सीटों का विश्लेषण, देखें कांग्रेस कहां करेगी 'फाइट' और बीजेपी कहां करेगी 'टाइट'

सीधी में इस बार बीजेपी को कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर

माना जा रहा है कि इस बार सीधी में बीजेपी को कांग्रेस से तगड़ी फाइट मिलने वाली है. क्योंकि कुछ दिन पहले ही सीधी के बीजेपी के दिग्गज नेता व राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. अजय प्रताप सिंह सीधी से खुद को टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे थे. क्योंकि उनका सीधी सीट पर काफी प्रभाव है. सीधी से दो बार सांसद रही रीति पाठक ने जब विधानसभा चुनाव लड़ा तो अजय प्रताप लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए थे.

Last Updated :Mar 20, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details