राजस्थान

rajasthan

रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में करणी सेना ने की जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग - Death threat to Ravindra Bhati

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 5:05 PM IST

Updated : May 3, 2024, 11:12 PM IST

निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी के मामले में श्री राजपूत करणी सेना ने जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की है. इस संबंध में एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया.

Karni Sena demands Z plus security to Ravindra Singh Bhati
करणी सेना ने भाटी के लिए मांगी जेड प्लस सिक्योरिटी (ETV Bharat Dholpur)

रविन्द्र सिंह भाटी को जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एवं विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की खुली धमकी देने के मामले में शुक्रवार को श्री राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजय सिंह परमार के नेतृत्व में राजपूत समाज के युवाओं ने ज्ञापन में मांग की है कि जैसलमेर-बाड़मेर लोकसमा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एवं विधानसभा क्षेत्र शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को चुनावी रंजिश के कारण सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिससे पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश के राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है. ज्ञापन में बताया गया है कि अभी हाल ही में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की भी दिनदहाड़े ह्त्या कर दी थी. प्रदेश सरकार को इस हत्याकांड से सबक लेना चाहिए और रविन्द्र सिंह भाटी को जान की सुरक्षा करते हुए उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था अविलम्ब मुहैया करायी जानी चाहिए.

पढ़ें:रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, श्री राजपूत सभा ने जयपुर में किया प्रदर्शन, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Ravindra Singh Bhati Death Threat

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रविन्द्र सिंह भाटी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से बालोतरा में रोड शो किये जाने पर पुलिस प्रशासन ने अनैतिक रूप से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसको वापस लिया जाए. राजपूत करणी सेना ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई और राजनैतिक द्वेषता के चलते चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज किये गए मुकदमे को वापिस नहीं लिए, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Last Updated : May 3, 2024, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details