मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गांजे के नशे ने बनाया बंदर, खतरों का खिलाड़ी बनकर बिजली के खंबे में चढ़ा नशेढ़ी फिर नीचे गिरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 5:15 PM IST

Man turned monkey viral video : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गांजे के नशे में धुत्त था, गनीमत ये रही कि उसे करंट नहीं लगा, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी.

Man turned monkey viral video
गांजे के नशे ने बनाया बंदर

गांजे के नशे ने बनाया बंदर

शिवपुरी. जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में लोग तब हैरत में पड़ गए जब एक नशेड़ी युवक बंदरों की तरह सड़क पर लगे बिजली के खंबे पर चढ़ गया. कुछ देर तक बिजली के खंबे पर बंदरों जैसी हरकत करते हुए नशेड़ी जमीन पर गिरकर घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गांजे के नशे में धुत्त था, गनीमत ये रही कि उसे करंट नहीं लगा, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी. नशेड़ी युवक के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नशे में बिजली के तारों को छेड़ने लगा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दुल्हारा गांव का रहने वाला है और उसका नाम मुरारी कुशवाहा है. युवक ने बैराड़ नगर पंहुचकरस किसी से गांजा खरीदा और उसका नशा कर लिया. इसके बाद उसपर ऐसा नशा चढ़ा कि वह बिजली के खंबे पर चढ़ गया. हद तो तब हो गई जब नशेड़ी युवक बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने लगा. इसी दौरान युवक ने अचानक हाथ छोड़ दिए और सीधे जमीन पर आ गिरा.

Read more-

दो साल के मासूम की अचानक अटकने लगी सांसें, डॉक्टर्स ने जांच की तो सामने आई खौफनाक सच्चाई

शिवपुरी में खेत में लगी आग, किसान का 40 क्विंटल धनिया खाक, किसान ने लगाया आरोप

घटनास्थल पर पहुंचे परिजन

इस घटना की जानकारी लगते ही युवक की पत्नी और भाई मौके पर पंहुचे, जहां से ऑटो में बैठाकर उसे उपचार के लिए ले गए. घटना के बाद मुरारी कुशवाह ने कबूल किया कि उसने किसी बाब से मिलकरगांजे से भरी चिलम पी ली थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details