मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, सहज और सरल स्वभाव के कायल हुए लोग - Shivpuri Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 1:35 PM IST

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी शनिवार को शिवपुरी के काली पहाड़ी इलाके में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचीं. जहां उन्होने कुछ महिलाओं के साथ मिट्टी के चूल्हे में रोटियां बनानी शुरू कर दीं. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का रोटी बनाते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

SHIVPURI LOK SABHA ELECTION 2024
शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां

शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. वहीं लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी बीच गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य के अलावा उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया व बेटे आर्यमन सिंधिया लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को प्रियदर्शनी एक गांव में पहुंची और महिलाओं के साथ चूल्हे में रोटी बनाने लगीं. प्रियदर्शनी के रोटी बनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

महारानी ने चूल्हे में बनाई रोटियां

दरअसल, प्रियदर्शनी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर महिलाओं से संवाद स्थापित कर रही हैं. इसी बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया शिवपुरी के काली पहाड़ी इलाके में मौजूद एक गांव में पहुंचीं. जहां उन्होंने एक घर में पहुंचकर चूल्हे पर रोटियां बनाईं. इस दौरान उनके साथ गांव की कई महिलाएं भी मौजूद हैं. जहां वह महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए रोटियां बना रही हैं. प्रियदर्शनी
सिंधिया के रोटी बनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहां मौजूद लोग महारानी के इस सरल स्वभाव के कायल हो गए.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी के बाजार में घूमते नजर आए महाआर्यमन सिंधिया, लोगों के साथ खाए चने, पिता के लिए कर रहे प्रचार

आयरल लेडी को राजमाता से रायबरेली में मिली थी तगड़ी चुनौती, इंदिरा लहर में कहां भारी पड़ीं महारानी

इतना ही नहीं प्रियदर्शनी राजे ने इस क्षेत्र में मौजूद महिलाओं के बीच में बैठकर पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले कंगन बनाने की प्रथा में भी भाग लिया और महिलाओं के साथ वह कंगन बनाती हुई नजर आईं. उन्होंने नुक्कड़ सभा में महिला वोटरों को अपने पति को वोट करने की अपील की. आपको बता दें कि सिंधिया की पत्नी लगातार गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहकर महिलाओं को भाजपा और सिंधिया के लिए वोट करने की अपील के साथ जनसंपर्क करती हुई नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी. साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया इसी सीट से चुनाव हार गए थे. इसलिए इस बार वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में उनका पूरा परिवार प्रचार में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details