हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई, चिट्टा सप्लायर और एजेंट सहित 6 आरोपी गिरफ्तार - Shimla Drug Smuggling Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:21 PM IST

Shimla Drug Smuggling Case: शिमला पुलिस ने कोटखाई से चिट्टा सप्लाई करने वाले सप्लायर और एजेंट सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कोटखाई, बागी और रतनाड़ी में चिट्टा सप्लाई का धंधा करते थे.

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई
नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई

शिमला:नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शिमला पुलिस ने कोटखाई में चिट्टा तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सप्लायर और एजेंट समेत छह आरोपी गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में पांच कोटखाई और एक चंडीगढ़ का रहने वाला है. ये अप्पर शिमला में चिट्टा सप्लाई करते थे. पुलिस ने यह कामयाबी चिट्टे की छुट-पुट खेप के साथ कोटखाई से गिरफ्तार एक आरोपी की निशानदेही पर पाई है.

दरअसल, बीते 14 फरवरी को पुलिस ने कोटखाई के एक युवक परीक्षित को 12 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छह तस्करों की पहचान कर उनकी गतिविधियों की निगरानी की. चिट्टे में उनकी संलिप्तता का खुलासा होने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्त में ले लिया.

ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. कोटखाई के एसएचओ अंकुश ठाकुर, एसआई अंकुश शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल अनिल को एसआईटी में शामिल किया गया है.ठियोग के एसएचओ धर्म सैन नेगी एसआईटी की निगरानी कर रहे हैं. इन आरोपियों को पुलिस की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है. ठियोग थाना प्रभारी धर्म सेन नेगी के सुपरविजन में एसएचओ कोटखाई अंकुश ठाकुर, एसआई अंकुश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

  1. कोटखाई, बागी और रतनाड़ी में करते थे चिट्टा सप्लाई:पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी कोटखाई, बागी और रतनाड़ी क्षेत्र में चिट्टा की सप्लाई करते थे और काफी समय से इस काम को कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ठियोग कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
    1. आदित्य चौहान (25 साल), निवासी गांव बंडली कोकूनाला, कोटखाई
    2. पारस जस्टा (27 वर्ष), निवासी गांव बडैव, कोटखाई
    3. साहिल कुमार (26 वर्ष), निवासी हाउस नंबर 2344, गांव मोली जागरण, चंडीगढ़
    4. अभय चौहान (26 वर्ष), निवासी गांव बेड़ली, कोटखाई
    5. विश्व राज सिंह (32 साल), गांव दरबार, कोटखाई
    6. आशुतोष सनोल्टा (24 वर्ष), गांव क्यारी, कोटखाई

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 506 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details