झारखंड

jharkhand

गेट में ऑल इंडिया टॉपर बना शाश्वत, धनबाद में प्रारंभिक शिक्षा की हासिल, ट्रॉली बैग में किताबें भरकर पहुंचते स्कूल - GATE Topper Shashwat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 8:35 PM IST

GATE Topper Shashwat. सृजन शाश्वत ने इकोनॉमिक्स विषय में गेट 2024 ऑल इंडिया में नंबर वन स्थान हासिल किया है. शाश्वत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में की थी. उनके स्कूल की प्रिंसिपल ने पुराने दिनों को याद किया और शाश्वत के स्कूल के दिनों के बारे में बताय.

GATE TOPPER SHASHWAT
GATE TOPPER SHASHWAT

डीपीएस धनबाद की प्रिंसिपल का बयान

धनबाद: इकोनॉमिक्स विषय में गेट 2024 की परीक्षा में सृजन शाश्वत ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल करने में सफलता पाई है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. सृजन शाश्वत की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में हुई है. वह शुरू से ही पढ़ने में काफी होनहार रहे हैं. इस साल गेट परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान ने आयोजित की थी. जिसके शाश्वत का स्कोर 1000 में से 940 है.

शाश्वत के स्कूल के प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान बताया कि सृजन शाश्वत ने प्रारंभिक शिक्षा धनबाद के डीपीएस से की है. नर्सरी से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई शाश्वत ने धनबाद में की हैं. वह शुरू से ही काफी होनहार रहा है. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में वह हमेशा टॉप रहा है. वह स्कूल ट्रॉली बैग लेकर आते थे. जिसमे वह अपनी सभी किताबें भर कर लाता था.

प्रिंसिपल ने बताया कि शाश्वत अनुशासन के मामले में भी वह काफी अच्छे थे. उसका व्यवहार भी सभी को काफी पसंद आता था. प्राचार्या ने बताया कि शाश्वत की मां रीना ठाकुर धनबाद डीपीएस में टीचर रह चुकीं हैं. जिस वक्त शाश्वत यहां पढ़ाई कर रहे थे,उनके पिता संजय ठाकुर बीसीसीएल में अधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. फिलहाल उनकी मां रांची के एक स्कूल में टीचर हैं. जबकि उनके पिता सीसीएल में महाप्रबंधक के पद पर आसीन हैं. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल का बच्चा गेट में टॉप करना, हमें काफी गौरवान्वित कर रहा है.

शाश्वत ने कोलकाता स्थित डीपीएस रूबी पार्क से दसवीं की पढ़ाई पूरी की. 10 वीं में भी वह पश्चिम बंगाल में पांचवें स्थान हासिल किया. बारहवीं की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल में रांची पूरी की. वर्तमान में वह बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स का छात्र हैं.

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर के 56 छात्र सीए की परीक्षा में हुए पास, जयकांत बेरिया बने सिटी टॉपर

कोडरमा की रिया केशरी को जैक बोर्ड करेगी सम्मानित, इंटर वाणिज्य में राज्य में तीसरा स्थान किया था हासिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details