मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तंबाकू न मिलने पर हत्यारा बना चाचा, भतीजे की कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 3:13 PM IST

Shahdol Murder News: आज के समय में हत्या की कई अजीब और गरीब वजह सामने आ रही हैं. जरा-जरा सी बात पर लोग हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला शहडोल से सामने आया है.

Shahdol Murder News
तंबाकू न मिलने पर हत्यारा बना चाचा

शहडोल।जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. दरअसल देवर और भाभी के बीच एक मामूली विवाद होता है. विवाद तंबाकू को लेकर होता है. इस विवाद में देवर अपने भाभी के साथ मारपीट करता ही है. साथ ही अपने 5 साल के मासूम भतीजे को भी कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार देता है.

तंबाकू के लिए चाचा बना हत्यारा

पूरा मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव का है. जहां रामलाल कोल नाम का व्यक्ति नशे की हालत में था. अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी के घर तंबाकू मांगने गया. जिस पर भाभी ने तंबाकू देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर देवर भाभी के बीच कहा सुनी हो गई. इस दौरान रामलाल की पत्नी मौके पर पहुंचकर देवर भाभी के बीच हो रहे विवाद को शांत करा कर अपने पति को समझा बूझाकर घर लेकर आ गई. देवर को भाभी द्वारा तंबाकू नहीं देना नागवार गुजरा और वो कुल्हाड़ी लेकर देर रात फिर भाभी के घर पहुंच गया. जोर-जोर से आवाज देकर भाभी को बुलाने लगा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

देवर को इतने आवेश में देखकर भाभी ने दरवाजा नहीं खोला. जिस पर वो कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुसकर पहले भाभी पर हमला किया. जिससे वो लहूलुहान हो गई. मां को पिटता देख 5 साल का मासूम भतीजा भी जोर-जोर से चिल्लाने लगा और अपने चाचा के हमले का विरोध करने लगा. जिस पर चाचा ने मासूम बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में बच्चे की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची ब्यौहारी थाने की पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

यहां पढ़ें...

गौरतलब है कि मृतक बच्चे का पिता अपने तीन बच्चों को छोड़कर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गया है. यहां पत्नी अपने तीन बच्चों को साथ में रखकर गांव में मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करती थी, लेकिन कलयुगी चाचा ने तंबाकू की वजह से मासूम भतीजे की हत्या कर दी. इस पूरे मामले को लेकर शहडोल एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है, कि तंबाकू को लेकर देवर भाभी के बीच मामूली विवाद हुआ था. जिस पर देवर ने पहले भाभी के साथ मारपीट की और फिर 5 साल के भतीजे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details