मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शादी के दूसरे दिन विदाई के बाद सीधे कॉलेज पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, देखते रह गए लोग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 10:33 PM IST

Bride and Groom Reached School: सिवनी में विदाई के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर सीधे कॉलेज पहुंच गया. पेपर खत्म होने तक दूल्हे ने कॉलेज के बाहर दुल्हन का इंतजार किया.कॉलेज प्राचार्य ने पेपर के बाद दोनों की हौसलाअफजाई की.

bride and groom reached college
विदाई के बाद सीधे कॉलेज पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

विदाई के बाद सीधे कॉलेज पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

सिवनी।जिले के केवलारी में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.यहां विदाई के बाद दुल्हन अपने दूल्हे को लेकर सीधे कॉलेज पहुंच गई.दरअसल दुल्हन का शादी के दूसरे दिन ही पेपर था.लिहाजा शादी की ड्रेस में ही उसे समय पर कॉलेज पहुंचना पड़ा.ऐसे में कॉलेज पहुंची दुल्हन का पेपर होने के बाद प्राचार्य ने दूल्हा और दुल्हन दोनों की जमकर तारीफ की.

विदाई के बाद पहुंचे कॉलेज

दूल्हे सचिन यादव की बारात धूमधाम से दुल्हन पूजा यादव के यहां पहुंचीं. जहां दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ.शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन पूजा का एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शासकीय महाविद्यालय केवलारी में होनी थी. जिसे लेकर पूजा परेशान थी. वह आगे पढ़ना चाहती है और पेपर भी देना चाहती थी. परंतु कहीं ना कहीं सामाजिक बंधन में बंधने जा रही पूजा अपनी शादी और शिक्षा के बीच की परेशानी से चिंतित थी. कारण घर में दुल्हन पूजा की शादी थी और दूसरे दिन उसको एग्जाम भी देना था.

प्राचार्य ने दी समझाइश

जैसे ही दुल्हन पूजा की शादी और दूसरे दिन एग्जाम होने की जानकारी महाविद्यालय को प्राप्त हुई.महाविद्यालय केवलारी के प्राचार्य एस.एन. डेहरिया सहित स्टाफ ने दुल्हन और दूल्हे के परिजनों को समझाइश दी. दुल्हन पूजा को एग्जाम दिलाने की बात कही और परिजनों ने दुल्हन की पढ़ाई के प्रति रुचि और सबकी समझाइश के बाद मान गए.

दूल्हे ने किया इंतजार

फिर क्या था विदाई के बाद दुल्हन अपने दूल्हे के साथ कॉलेज पहुंच गई, जहां दूल्हे ने दुल्हन को एग्जाम हॉल में बैठाकर उसका एग्जाम खत्म तक इंतजार किया. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने दूल्हे और दुल्हन की धूमधाम से विदाई की.

ये भी पढ़ें:

लोग कर रहे जमकर तारीफ

शिक्षा को महत्व देने वाले ससुरालवालों की सब लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने दुल्हन के पढ़ाई के महत्व को समझा. सोशल मीडिया पर भी लोग बारातियों की तारीफ कर रहे हैं. शिक्षा को महत्व देने के लिए दूल्हा और उसके पूरे परिवार की तारीफ की जा रही है.

Last Updated :Feb 14, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details