मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचे दूल्हा दुल्हन, मतदान केंद्र में माला पहनाकर किया गया स्वागत - seoni bride and groom cast votes

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 7:13 PM IST

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार को मतदान हुआ. सिवनी के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर शादी के जोड़े में कई दूल्हा-दुल्हन वोट डालने पहुंचे.

SEONI BRIDE AND GROOM CAST VOTES
शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचे दूल्हा दुल्हन

शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचे दूल्हा दुल्हन

सिवनी।देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी दिवानगी देखने को मिली. मतदाता सुबह से लाइनों में लगकर अपना वोट देने आ रहे थे. लोकतंत्र के महापर्व में सिवनी के छपारा से आई खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई है. शादी की रस्मों के बीच एक दूल्हा दुल्हन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. जहां मतदान कर्मियों ने फूल माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया.

ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने किया मतदान

दूल्हा दुल्हन को मतदान केंद्र में देख कर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. सिवनी के छपारा के खुर्सीपार ग्राम पंचायत के रहने वाले चंदर यादव का विवाह ग्राम भारिया टोला की निवास वैजयंती यादव से 18 अप्रैल की रात को हुआ. आज सुबह जब उनकी विदाई हुई तो चंदर यादव अपनी पत्नी को घर ना ले जाकर सबसे पहले मतदान केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पति पत्नी दोनों ने मतदान किया है. दोनों ही नव दंपति एक ही गांव के रहने वाले हैं. ग्राम पंचायत खुर्सीपार के मतदान केंद्र 33 में चंदर यादव में मतदान किया. उनकी पत्नी ने मतदान केंद्र 34 में अपना मतदान किया. शादी के जोड़े में पहुंचे नव दंपत्ति को मतदान केंद्र में लोग इस दौरान देखते ही रह गए. लोगों ने उनके साथ सेल्फियां भी लीं.

मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

वहीं, सिवनी के रहने वाले लवकेश उर्फ गप्पू तिवारी का भी विवाह बीती रात्रि को सम्पन्न हुआ. दुल्हन को विदा कराने के पहले वे भी मतदान केंद्र पहुंचे. लवकेश ने बताया कि "मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए सारे काम छोड़कर सभी लोगों को पहले मतदान करना चाहिए. मैं अपनी पत्नी को विदा कराने के पहले मतदान केंद्र लेकर आया हूं. ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभा सकूं."

यहां पढ़ें...

हाथों में कंगन, गले में मंगलसूत्र, शादी के सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची मतदान करने, दूल्हे का रिएक्शन देखें

"BJP में घुटन हुई, अब कमलनाथ का साथ नहीं छोड़ूंगा" छिंदवाड़ा के मेयर का बदला दिल और जुबान

मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव में भी दुल्हन ने ससुराल जाने के पहले डाले वोट

मंडला संसदीय क्षेत्र में गोटेगांव से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. आपको बता दें कि गोटेगांव खेड़ा में पूजा मेहरा ने विदाई के बाद शादी के जोड़े में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. वहीं, दूल्हे योगेश ने बताया कि "दुल्हन पूजा की इच्छा के चलते उन्होंने उनका ये सपना पूरा किया. दुल्हन ने मतदान करने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की. शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे नव दंपत्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details