झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में चल रहा था अश्लील डांस का कारोबार, कस्टमर बनकर पहुंची एसडीओ, जानिए फिर क्या हुआ - SDO raided dance bar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 9:53 AM IST

RAID IN DANCE BAR OF JAMSHEDPUR. जमशेदपुर में डांस बार में छापेमारी की गई. जिसमें 10 लड़कियों को पकड़ा गया. यह कार्रवाई मानगो थाना क्षेत्र में की गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

SDO raided dance bar in Jamshedpur and arrested ten girls
SDO raided dance bar in Jamshedpur and arrested ten girls

जानकारी देतीं एसडीओ पारुल सिंह

जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 33 पर स्थित रॉयल हिल्स होटल के डांस बार में छापेमारी हुई. एसडीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. छापेमारी में 10 लड़कियों को पकड़ा गया है.

बता दें कि एसडीओ पारुल सिंह ने यहां के रॉयल हिल्स होटल के डांस बार में देर रात छापेमारी की, जिससे अफरा तफरी मच गई. एसडीओ के साथ मानगो थाना की पुलिस भी मौजूद थी. डांस बार में अश्लील डांस चल रहा था. इस कार्रवाई में हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र की 10 युवतियां हिरासत में ली गई हैं. यह युवतियां कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों की रहने वाली हैं. इन सब से पूछताछ की जा रही है.

युवतियों ने बताया कि वो एक सप्ताह पहले ही यहां आई थीं. डांस बार के लोग बड़े शातिर हैं. हर हफ्ते वह युवतियों को बदल देते हैं. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद बाउंसर फरार हो गए. पुलिस ने डांस बार के दो मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. डांस बार से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि उनकी पूरी टीम यहां कस्टमर बनकर आई थी. सारी चीजों का मुआयना करने के बाद छापेमारी की गई. जिसमें 10 लड़कियों और दो मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. बाउंसर वहां से फरार होने में कामयाब रहे. छापेमारी के दौरान यहां बैठे कस्टमर फरार हो गए. कस्टमर की टेबल पर अभी भी गिलास में शराब, बीयर आदि परोसी हुई थी. वहां लगभग 10 बाउंसर थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीओ ने डांस बार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में महिला का धर्म परिवर्तनः शख्स ने यौन शोषण कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

शिक्षा के मंदिर में महापाप! शराब पीकर प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत

Last Updated : Apr 5, 2024, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details