बिहार

bihar

नवादा में स्कार्पियो ने ई रिक्शा में मारी ठोकर, एक महिला की मौत, कई घायल - accident in nawada

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 9:54 PM IST

Scorpio hits e rickshaw in nawada नवादा जिला के कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर छतवईया आहर के पास स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा में ठोकर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा में
नवादा में

नवादा: बिहार के नवादा जिला के कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर छतवईया आहर के पास सोमवार 29 अप्रैल को स्कॉर्पियो और ई रिक्शा के बीच हुई टक्करमें दो लोगों की मौत हो गई. ई रिक्शा के चालक समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

कैसे हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव निवासी रोहित साव अपनी ई-रिक्शा पर कौआकोल बाजार से यात्री बैठाकर महुडर की ओर जा रहा था. तभी रानीबाजार गांव से आगे छतवईया आहर के पास विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

ये हुए हादसे के शिकारः हादसे में ई रिक्शा पर सवार महुडर गांव निवासी नरेश साव की 45 वर्षीय पत्नी मीणा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन चालक व मछन्दरा गांव निवासी रोहित साव, महुडर गांव निवासी नरेश साव एवं उनकी पुत्री पूजा कुमारी, महुडर गांव निवासी विकास कुमार, मधुरापुर गांव निवासी नंदकिशोर उर्फ नन्दू यादव की पुत्री माया कुमारी एवं सुरेश यादव की पुत्री सुनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने घायलों का अस्पताल पहुंचायाः सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया. घायलों में विकास कुमार और सुनीता कुमारी की हालत गंभीर व चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है. मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, काफी दूर तक घसीटता रहा पहिये में फंसा शव - Road Accident In Nawada

इसे भी पढ़ेंः नवादा में मालगाड़ी की चपेट में आई यात्रियों से भरी टेंपो, एक की मौत, 10 लोग घायल - Road Accident In Nawada

इसे भी पढ़ेंः नवादा में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर के बाद खाई में जा गिरा टेम्पो, कई यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details