उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्टाफ नर्स को वाहन ने कुचला, 'साॅरी, साथ जिएंगे, साथ मरेंगे' लिखकर पति ने भी दे दी जान - husband committed suicide

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 7:58 PM IST

यूपी की हरदोई जिले में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक (husband committed suicide) सड़क हादसे में स्कूटी सवार नर्स की मौत हो गई. इस घटना के बाद पति ने आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरदोई : जिले में सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा चौराहे पर सड़क हादसे में पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाने वाले उसके शिक्षक पति ने कुछ ही देर बाद घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद दोनों के ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, सुरसा थाने के दाऊदपुर के रहने वाले योगेश कुमार (25 वर्षीय) पुत्र पुत्तू लाल की शादी करीब तीन महीने पहले ही कोतवाली शहर के धन्नुपुरवा की मणिकर्णिका गौतम के साथ हुई थी. योगेश कुमार पिहानी ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर में सहायक अध्यापक के पद पर था. वहीं, उसकी पत्नी मणिकर्णिका टड़ियावा सीएचसी में स्टाफ नर्स थी. सोमवार की सुबह दाऊदपुर से पहले योगेश स्कूल के लिए बाइक से रवाना हुआ था, उसके कुछ ही देर बाद मणिकर्णिका स्कूटी से सीएचसी के लिए निकली थी. वह पचकोहरा चौराहे के पास पहुंची ही थी कि उसी बीच तेज रफ्तार गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई. जिससे मणिकर्णिका की दर्दनाक मौत हो गई.

उधर, मृतक महिला का पति योगेश स्कूल पहुंचा. इस बीच उसे व्हाट्सएप ग्रुप से हादसे के बारे में पता चला. पुलिस के अनुसार, योगेश कुमार किसी को कुछ बिना बताए बगैर बाइक से घर लौट गया. उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि योगेश ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. योगेश ने आत्महत्या करने से पूर्व अपने हाथ पर 'सॉरी, साथ जिएंगे और साथ मरेंगे' लिखकर खुद को मौत के घाट उतार दिया. मणिकर्णिका और योगेश की मौत की खबर सुनने के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इकलौते बेटे और इकलौती बेटी की मौत से मां बाप बेहाल हैं.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें : संभल में भीषण सड़क हादसा: कार और बाइक की भीषण टक्कर, नानी-नाती सहित तीन की मौत - Sambhal Accident News

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार वाहन ने मां-बेटे को रौंदा, ड्राइवर फरार - Mirzapur Accident News

ABOUT THE AUTHOR

...view details