मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के चिरमिरी गोदरीपरा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए प्रोजेक्ट का और किया. मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने किया.
विभिन्न विषयों पर मॉडल की प्रस्तुति: स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साइंस से संबंधित क्लब मैथ्स, साइंस, अंग्रेजी और इको क्लब की प्रदर्शनी लगायी थी. इस मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए. जैसे - विज्ञान में मानव हृदय, पवन चक्की, जल चक्र, वैक्यूम क्लीनर, पौध कोशिका, मल मूत्र तंत्र इत्यादि. गणित में वर्गमूल एवं घनमूल, त्रिकोणमिति, चतुर्भुज के प्रकार इत्यादि. अंग्रेजी में नाउन, पार्ट्स ऑफ स्पीच, एडवर्ब, आर्टिकल, प्रीपोजिशन, डिटरमिनर्स, राइमिंग वर्ड इत्यादि. इको क्लब में अम्ल वर्षा, वायु प्रदूषण, पृथ्वी को बचाओ, बिजली बचाओ को दर्शाया गया.