राजस्थान

rajasthan

केक बनाकर स्कूल टीचर ने किया मतदाताओं को जागरूक - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 9:57 PM IST

Made voters aware by making cake, लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चित्तौड़ जिले की स्कूल टीचर ने अनूठा तरीका अपनाया है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय झाडोली की स्कूल टीचर स्वाति बिड़ला ने केक बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.

voters aware by making cake
voters aware by making cake

केक बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान के बाद अब निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दलों की भी चिंता बढ़ गई है. दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जरूरी है कि मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे. ऐसे में मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दल भी अपने-अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इसमें कुछ जागरूक नागरिक भी सामने आए हैं, जो अपने अंदाज में मतदान को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. इनमें से एक हैं, स्वाति बिड़ला. पेशे से सरकारी स्कूल की टीचर स्वाति केक बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं. उन्होंने केक पर मतदान जागरूकता को लेकर खास संदेश लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने मतदाताओं से उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.

मतदान के लिए जागरूकता संदेश :स्वाति बिड़ला ने केक पर छोटे-छोटे शब्दों में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए संदेश लिखा है. इसमें मतदाता शपथ, भारत निर्वाचन आयोग का लोगो, लोकसभा चुनाव राजस्थान 2024, मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन जैसे- "छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान", "चुनाव का पर्व, देश का गर्व", "जागरूक मतदाता बने, मतदान अवश्य करें", "मतदान करें, देश का भविष्य लिखें", "राजकीय प्राथमिक विद्यालय झाडोली की विनम्र अपील, 26 अप्रैल को वोट जरूर करें.

Made voters aware by making cake

इसे भी पढ़ें -नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - Lok Sabha Election 2024

स्वाति कहती हैं कि उनका एक मात्र मकसद यह है कि इस लोकतंत्र के पर्व में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए. इसके लिए वो लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें केक बनाने का शुरू से ही शौक है, इसलिए वो स्कूल के बच्चों के जन्मदिन पर इसी तरह से अपने घर से और अपने खर्चे पर केक बनाकर लाती हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने केक बनाया और उस पर संदेश लिख मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. साथ ही स्कूली बच्चों के साथ मिलकर केक को काटा गया.

Made voters aware by making cake

इसे भी पढ़ें -मतदान जागरूकता अभियान चलाएगा फोर्टी वुमन विंग, 'दिवाली महोत्सव' में ली ये शपथ

ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ती है : बता दें कि चितौड़ जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय झाडोली की स्कूल टीचर स्वाति बिड़ला का ये कोई पहला या नया प्रयोग नहीं है. इससे पहले भी स्वाति ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए तरह-तरह के अभियानों को चलाते रही हैं. इसके इतर वो अपने गांव के पास ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए अक्सर उनका जन्मदिन मनाती हैं. साथ ही बच्चों को स्टेशनरी सामग्री समेत अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया करती हैं.

Last Updated : Apr 25, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details