बिहार

bihar

'पहले मां-बाप का कर्ज उतारुंगा', बोले संदीप, प्रो कबड्डी लीग में आज से लेंगे 'पंगा'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 6:10 AM IST

Pro Kabaddi League: समस्तीपुर के संदीप कुमार, आज प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स टीम की तरफ से खेलने जा रहे हैं. संदीप की कहानी काफी दिलचस्प है. उनके पिता ऑटो चालक और मां हाउस वाइफ हैं, लेकिन इसके बावजूद संदीप ने कभी गरीबी और किस्मत को नहीं कोसा. अपने मेहनत और जुनून से अब वो अपने मां-पिता का लिया हुआ सारा कर्ज उतारने के काबिल बन गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें वीडियो

पटना: कहते हैं कि जब ऊंची उड़ान का हौसला बना लिया है, तो फिर आसमान का कद देखना फिजूल है. कुछ लोग सफलता नहीं मिलने पर अपनी गरीबी और किस्मत को कोसते हैं. लेकिन बिहार के धुरंधर खिलाड़ी संदीप कुमार ने आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी मिसाल कायम की है. इतना ही नहीं संदीप अब अपने मम्मी-पापा का लिया हुआ सारा कर्ज, उतारने के काबिल भी हो गए हैं.

प्रो कबड्डी लीग में संदीप का चयन: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हो रही है. जिसमें प्रतिभागी के रूप में पटना पाइरेट्स की टीम में समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव के रहने वाले संदीप कुमार का चयन हुआ है. संदीप प्रतियोगिता में सबको पटखनी देने के लिए तैयार भी हैं.

काफी संघर्ष के बाद बनाई अपनी किस्मत:गांव के खेत से निकल कर प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा बनने तक का सफर काफी संघर्ष भरा है. लेकिन आज संदिप अन्य युवाओं के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. संदिप कहते हैं कि अपनी मेहनत और लगन की वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

कभी कबड्डी खेलने के लिए घर से मिलती थी डांट:संदीप के पिता ऑटो चलाते हैं और मां हाउस वाइफ है. दूसरे पेरेंट्स की तरह संदीप के मां-पिता भी चाहते थे कि वो पढ़-लिख कर कुछ अच्छा करे. लेकिन संदीप अपने गांव के खेत-खलिहानों में कबड्डी खेलने में मशगूल रहते थे. जिससे उनके परिजन काफी गुस्सा भी करते थे.

छोटी उम्र से ही कबड्डी में रूची: संदीप ने बताया कि वो सातंवी कक्षा से ही कबड्डी में काफी रूची लेते थे. पहले तो घर वालों से डांट मिली. लेकिन जब उन्हें समझ आ गया कि संदीप की रूची कबड्डी में है, फिर उन्होंने भी सपोर्ट किया. संदीप ने बताया कि कबड्डी खेलने के लिए अच्छी डायट (खान-पान) लेनी पड़ती है. लेकिन उनके पास पैसों की कमी थी. इसके बावजूद पिता ने कभी कमी नहीं होने दी, भले ही इसके लिए कर्ज क्यों न लेना पड़ा.

मां-पिता का कर्ज उतारेंगे संदीप: इसको लेकर संदीप ने बताया कि ऑक्शन के 9 लाख रुपए उन्हें मिलने वाले हैं. जिससे वो अपने मां-पिता का लिया हुआ सारा कर्ज उतारेंगे. वहीं उसके बाद जो मम्मी पापा का सपना है, उसे भी पूरा करने का काम करेंगे. संदीप की इस सफलता के बाद उनके परिवार वालों के साथ-साथ, गांव के लोगों में भी खुशी है.

रेडर की भूमिका में नजर आएंगे संदीप: बता दें कि संदीप टीम में रेडर की भूमिका निभाते हैं. संदीप ने पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड को अपना होम ग्राउंड बताया है. उन्होंने बताया कि वो यहां पर ट्रेनिंग लिया करते थे. पहली बार प्रो कबड्डी लीग में होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला है, इसलिए वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए वो अच्छा खेलने का पूरा प्रयास करेंगे.

"आज की तारीख में गरीब होना कोई अभिशाप नहीं है. अगर आपके अंदर हौसला और जुनून है, तो कामयाबी की मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे. मेरी इस कामयाबी से परिवार और जिले के लोग काफी खुश हैं."- संदीप कुमार,खिलाड़ी, पटना पाइरेट्स टीम

प्रो कबड्डी लीग के लिए टीम तैयार: बिहार में 3 साल बाद पटना पाइरेट्स की टीम खेलने जा रही है. पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ है, जिसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. कोच ने दावा किया कि इस बार टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं संदीप ने भी इस प्रतियोगिता के लिए पूरी मेहनत की है.

पढ़ें:कबड्डी का वो धुरंधर जो अपने दम पर बदल देता हैं मैच का रुख, मिलिए पटना पाइरेट्स के संदीप से

'पंगा' लेने के लिए तैयार हैं पटना पाइरेट्स, सचिन तंवर ने बताई क्या है रणनीति?

प्रो कबड्डी के लिए तैयारी शुरू, पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम हो रहा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details