बिहार

bihar

सहरसा का इनामी टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 7:36 PM IST

सहरसा के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी पवन कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा. पवन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा
सहरसा

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में 25 हजार के इनामी अपराधी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पवन कुमार का नाम टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. इस पर विभिन्न थाने में मामला दर्ज है. शनिवार को साइबर थाना के डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर इनामी अपराधी पवन कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी दी.

कैसे हुई गिरफ्तारीः मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन कुमार काशनगर थाना क्षेत्र के मौरा चौक पर है. इसी सूचना पर काशनगर पुलिस और एसटीएफ की टीम मौरा चौक पर छापेमारी की. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी साइबर ने बताया कि एसटीएफ एवं सहरसा पुलिस की संयुक्त अभियान चल रही थी. इसी क्रम में कुख्यात टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी पवन कुमार पिता उपेंद्र महतो साकिन भस्ती बिंदटोली को गिरफ्तार कर लिया गया.

"जो टॉप टेन अपराधी हैं वैसे अपराधियों को पकड़ने के लिए हमलोग टीम बना कर अभियान चला रखे हैं. उसी दौरान हमारी टीम ने टॉप 10 अपराधी पवन कुमार को काशनगर ओपी क्षेत्र के मौरा से पकड़ा है. इसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है."- अजित कुमार, डीएसपी, साइबर थाना

पुलिस उपलब्धि मान रही हैः पुलिस के अनुसार पवन कुमार के खिलाफ सहरसा एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं. फिलहार चार आपराधिक इतिहास का पता चला है. पुलिस और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है. इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. आगे भी अभियान चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

इसे भी पढ़ेंः 25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत मुखिया गिरफ्तार, सहरसा और सुपौल में 4 मामले थे दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details