बिहार

bihar

मोतिहारी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी साधु को पुलिस ने दबोचा - Murder In Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 5:34 PM IST

Murder In Motihari : बिहार के मोतिहारी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Mothari Police Arrested Accused
Mothari Police Arrested Accused

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिला के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.

मोतिहारी में हत्या के बाद दबोचा गया आरोपी : पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान प्रभाकर पांडेय के रूप में की गई है. जो नरसिह बाबा के मठ परिसर में बने एक मकान में साधु के रूप में रहता है. पुलिस ने आरोपी प्रभाकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभाकर को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा, क्योंकि आरोपी घर बंद कर लिया था और दरवाजा नहीं खोल रहा था. बाद में पुलिस ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और आरोपी प्रभाकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.

''पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जांच चल रही है.''- राकेश कुमार भास्कर, नगर थानाध्यक्ष

आरोपी को पकड़ने के लिए घर में घुसती पुलिस

बांस से पीट-पीटकर मार डाला : बताया जाता है कि राहुल दोपहर में नरसिंह बाबा के मठ के पीछे गया था. उसी दौरान प्रभाकर पांडेय बांस लेकर आया और बेवजह बांस से मारते-मारते उसकी हत्या कर दी. आस-पास के लोग जबतक दौड़कर आते, तबतक आरोपी ने राहुल की हत्या कर दी थी और भागकर घर में छुप गया था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

जिसने देखा, वो कांप गया : प्रत्यक्षदर्शी दुलारी देवी ने बताया कि जब राहुल चिल्ला रहा था, तब दौड़कर आई तो देखा कि साधु बांस से राहुल को निर्दयी की तरह मार रहा था. उसने मारते-मारते राहुल की जान ले ली. वहीं गुड्डू कुमार ने बताया कि जब चिल्लाने की आवाज सुना तो दौड़कर आया, लेकिन राहुल को बांस से मार रहे साधु पर खून सवार था. वह हमपर भी बांस लेकर दौड़ा. फिर साधु ने बांस से मारकर राहुल की हत्या कर दी.

मृतक की मां स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत : मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल कुमार मूल रूप से कोटवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर खास गांव का रहने वाला था. वह वर्तमान में रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में रहता था. उसके पिता बाहर रहते हैं और माता जिला में ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें :-

पत्नी और 3 बेटियों को मार डाला, जानिए कहानी मोतिहारी के साइको किलर की, जिसने चलती ट्रेन से बेटी को फेंका था - Motihari Psycho Killer

Motihari Murder: मोतिहारी में प्रेमिका से मिलने गए छात्र का बोरे में मिला शव, गर्लफ्रेंड ने खोला हत्या का राज

मोतिहारी: अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर मचाया तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details