छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरोना के बाद पहली बार रायपुर के महामाया मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:43 PM IST

Rudra Mahayagya कोरोना के बाद पहली बर रायपुर के महामाया मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. 10 फरवरी से 18 फरवरी तक यह खास आयोजन चलेगा. सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्य के तहत यह यज्ञ किया जा रहा है. Mahamaya temple of Raipur

Rudra Mahayagya
महामाया मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन

महामाया मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन

रायपुर: रायपुर के सिद्धपीठ महामाया मंदिर में कोरोना काल के बाद भव्य आयोजन किया जा रहा है. कोरोना संकट को लेकर बीते कई सालों से यहां किसी भी प्रकार के यज्ञ का आयोजन नहीं किया गया था. अब 10 फरवरी से 18 फरवरी तक यहां रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसकी सारी रूपरेखा तैयार हो गई है. 17 नामी पंडित महायज्ञ का हिस्सा होंगे.

किसने किया आयोजन: रुद्र महायज्ञ का आयोजन महामाया मंदिर ट्रस्ट की तरफ से किया जा रहा है. यज्ञ के लिए मंडप तैयार किए गए हैं और पंडितों के बैठने की व्यवस्था की गई है. शनिवार 10 फरवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है. यानी सब लोगों का हित हो, सभी लोगों का भला हो.

"पिछले कई वर्षों से मंदिर परिसर में शत चंडी, सहस्त्र चंडी यज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन कोरोना काल के बाद पहली बार महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन माघ मास के शुक्ल पक्ष की गुप्त नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक होगा. 10 फरवरी से 18 फरवरी तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा.": मनोज शुक्ला, पंडित

शोभायात्रा की भी हुई तैयारी: शनिवार को यज्ञ के आयोजन के दौरान महामाया मंदिर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. रायपुर के चौक चौराहों से होते हुए माता कंकाली मंदिर तक यह शोभायात्रा पहुंचेगी. उसके बाद कंकाली तालाब से जल लेकर वापस यह शोभायात्रा महामाया मंदिर पहुंचेगी. 11 फरवरी से पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी रखा गया है. सुबह पांच बजे से सात बजे तक मंत्र पाठ होगा. उसके बाद सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पूजा पाठ किया जाएगा. दोपहर तीन बजे से शाम तक हवन का समय तय किया गया है.

विष्णु के बजट में वित्त मंत्री का ऐलान, छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों का होगा विकास

छोटे मियां गोविंदा पहुंचे पत्नी के साथ बिलासपुर के महामाया मंदिर, जानिए क्या मांगी मुराद ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details