राजस्थान

rajasthan

आरपीएससी ने संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानिए डिटेल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:36 PM IST

राजस्थान लोकसेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक लिए जाएंगे.

वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती
वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती

अजमेर. राजस्थान लोकसेवा आयोग ने बुधवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक लिए जाएंगे. मेहता ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में आयोग जल्द ही सूचित करेगा.

9वां चरण 5 से 7 फरवरी को :राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2019 के पदों के लिए साक्षात्कार का नवां चरण 5 से 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे. नवें चरण में 162 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा, नहीं तो साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022, विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र देने का अवसर :आरपीएससी की सहायक नगर नियोजक भर्ती-2022 के तहत 26 अभ्यार्थियों को वंचित दस्तावेज एवं निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है. अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत 5 जनवरी 2024 को विज्ञापन जारी कर संबंधित 26 अभ्यर्थियों से अनुभव प्रमाण पत्र 18 जनवरी 2024 तक मंगवाए गए थे. इन अभ्यर्थियों को पूर्व में प्रेषित अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में आयोग के पत्र 30 जनवरी 2024 में वांछित दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर जारी करवाकर 7 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details