राजस्थान

rajasthan

सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और पीटीआई परीक्षा 31 मार्च को होगी आयोजित, जानिए डिटेल - RPSC exams 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 9:12 PM IST

आरपीएससी की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और पीटीआई परीक्षा 31 मार्च को अजमेर जिला मुख्यालय में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 28 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

RPSC exams 2023
आरपीएससी परीक्षा 31 मार्च को

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के तहत 13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर 31 मार्च को होगा. वहीं अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 28 मार्च को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 31 मार्च को अजमेर जिला मुख्यालय पर सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 13 ऐच्छिक विषयों में लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पेंटिंग्स, पंजाबी, म्यूजिक तबला, मिलिट्री साइंस, म्युजियोलॉजी, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार), सिंधी, जैनोलॉजी, गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट और म्यूजिक वायलिन की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 से 12 बजे तक प्रश्न पत्र प्रथम और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक प्रश्न द्वितीय का आयोजन होगा. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक में पांचवा विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

पढ़ें:सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 का कार्यक्रम जारी

28 मार्च को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र: उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 28 मार्च को अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को अपलोड किया जा सकता है.

पढ़ें:सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI परीक्षा 2023 शांतिपूर्ण संपन्न, इतनी रही उपस्थिति

60 मिनट पहले पंहुचे अभ्यर्थी: परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए. ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके.

पढ़ें:आरपीएससी: तीन परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि जारी, जानिए पूरी डिटेल

नवीन फोटो पहचान पत्र पर करें चस्पा:अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो को लेकर केंद्र पर उपस्थित होना होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करें. स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

बहकावे में ना आए अभ्यर्थी: आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल मेडिएटर, समाजकांतक या अपराधी के बहकावे में ना आएं. यदि कोई परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन और झांसा देता है, तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details