राजस्थान

rajasthan

खींवसर में बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 6:56 AM IST

Road Accident In Nagaur, नागौर के पांचौदी थाना क्षेत्र में एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

Road Accident In Nagaur
खींवसर में बस और ट्रेलर की भिड़ंत

नागौर. जिले के पांचौदी थाना क्षेत्र के भूंडेल गांव के पास सोमवार रात करीब 11:30 बजे ट्रेलर व बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. एक गंभीर घायल को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटना का मौका-मुआयना किया और जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें-बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को कुचला, मौत

इसे भी पढ़ें :चार दिन पहले हुई शादी, दूल्हे व जीजा की सड़क हादसे में हुई मौत, तीन लोग घायल

चालक की मौके पर ही मौत : पुलिस के मुताबिक निजी बस फलौदी से नागौर की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रेलर नागौर से फलौदी की ओर जा रही थी. नागौर-फलौदी रोड पर पांचौदी थाना क्षेत्र के भुंडेल गांव से एक किमी दूर बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेलर चालक बाबू निवासी मुकेश मेघवाल की मौत हो गई. वहीं, बस में चालक के पीछे बैठे दूसरे बस के सदस्य आनंदलाव निवासी बाबूलाल (45) पुत्र भगनाराम विश्नोई, फलौदी जिले के लूना निवासी बस सदस्य परसाराम (50) पुत्र टीकूराम, मनोहरसिंह, रेनू कंवर और एक अन्यको घायल होने पर नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाबूलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं परसाराम की तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. शेष अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है.

इसे भी पढ़ें-झालावाड़ में टक्कर के बाद कार बनी आगा का गोला, धौलपुर में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार की ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details