उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा; दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, मां-बेटे समेत तीन की मौत - Firozabad Road Accident

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 10:07 PM IST

फिरोजाबाद में रविवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गयी. इसमें मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में एक बाइक पर चार लोग सवार थे. (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो बाइकों की टक्कर में मां- बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मां-बेटा एक बाइक पर सवार थे, जबकि तीरसा व्यक्ति दूसरी बाइक पर सवार था. हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया.

एका थाना क्षेत्र के नगला गजू निवासी विजय कुमार 30 वर्ष पुत्र इग्लेश रविवार को अपनी मां ओमा देवी 52 वर्ष को दवा दिलाने मुस्ताबाद गया था. मां को दवा दिलाने के बाद वह मां को लेकर बाइक से घर आ रहा था. एका-मुस्तफाबाद मार्ग पर गांव के समीप ही सामने से आ रही एक अन्य बाइक से विजय की मोटरसाइकिल टकरा गई.

हादसे में विजय की मौके पर ही मौत हो गई. मां गंभीर रूप से घायल हो गई. दूसरी बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये. हादसे के बाद वहां काफी लोग जुट गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से दुर्घटना के बारे में पूछताछ की. मारे गये लोगों के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

अस्पताल ले जाते समय ओमा देवी तथा दूसरी बाइक पर सवार सोनू 16 वर्ष पुत्र राम गणेश निवासी कटेना हर्षा थाना जसराना ने दम तोड़ दिया. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे में घायल विवेक को आगरा रेफर कर दिया गया. सीओ जसराना श्यामजीत सिंह ने बताया कि एका थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें तीन लोंगो की मौत हुई है. तीन अन्य लोग घायल हुए थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO, राजभर का विवादित बयान, बोले- कोई पैसा बांटने आए तो घेर लेना, 5 लाख में 1 लाख दरोगा को देना, बाकी छानना-घोंटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details