बिहार

bihar

छपरा में सड़क हादसा, ट्रैक्टर चालक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी टक्कर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 8:17 PM IST

Road Accident In Chhapra: सारण में सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई. हादसा जिले के छपरा स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. हादसे में युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सारण: बिहार के छपरा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक ओवरलोडेड ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की जान चली गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, छपरा के फोरलेन पर एक तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक सामने से आ रही थी. जिसकी टक्कर बालू लदे ट्रैक्टर से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे. लेकिन तब तक ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई.

शव छपरा सदर अस्पताल भेजा गया: इस हादसे के बाद फोर लेन को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. मौके पर स्थानीय लोग भी बड़ी भीड़ जुट गई. तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. हादसे की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. अभी तक ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि वह भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं : गौरतलब है कि छपरा फोरलेन पर आए दिन दुर्घटना हो रही है. वर्षों से बन रहे सड़क का निर्माण अभी तक नहीं पूरा हुआ है और इसलिए सारा लोड इन सड़कों पर रहता है. यह सड़के काफी जाम भी रहती हैं. ऐसे में प्रशासन को देखने की आवश्यक्ता है.

इसे भी पढ़े- छपरा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details