राजस्थान

rajasthan

बेकाबू बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 6:25 PM IST

Road Accident, करौली जिले में बेकाबू बोलेरो ने 8 साल के बालक को टक्कर मार दी. हादसे में बालक की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव सड़क पर रखकर धरना दिया.

Boy Dies in car Accident
Boy Dies in car Accident

करौली.जिले केआमन-का-पुरा गांव के पास बुधवार को सड़क किनारे चल रहे एक 8 वर्षीय बालक को बेकाबू बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 11बी सड़क पर जमा लगा दिया और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. करीब आधे-पौन घंटे की समझाइश के बाद परिजन शव लेने को राजी हो गए.

शव लेने से किया इनकार : डीएसपी अनुज शुभम के मुताबिक एनएच 11वी हाइवे मार्ग स्थित आमन-का-पुरा गांव निवासी रामकेश लोहार का 8 वर्षीय बालक सड़क किनारे होकर गुजर रहा था. इस अचानक से बेकाबू बोलेरो ने बालक को टक्कर मार दी. बालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीण और परिजन सड़क पर ही शव रखकर बैठ गए. उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें. डीग में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

सूचना पर करौली से पहुंची पुलिस टीम और प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की. पुलिस प्रशासन की ओर से परिजनों को बोलेरो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. वहीं, बालक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details