उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जयंत चौधरी की जनसभा में बवाल; रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को पीटा, वीडियो वायरल - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 10:28 PM IST

मेरठ में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा में बवाल हो गया. रालोद कार्यकर्ताओं ने एक भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भाजपा नेता को रालोद कार्यकर्ताओं ने पीटा.

मेरठ: हस्तिनापुर में बुधवार को रालोद की चुनावी रैली में भाजपा नेता और रालोद कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद रालोद के कार्यकताओं ने बीजेपी के एक नेता के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है.

दरअसल, मवाना में बुधवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा थी. जनसभा में काफी भीड़ थी. जनसभा में मौजूद भाजपा नेता और हस्तिनापुर के मंडल उपाध्यक्ष राजीव उर्फ राजूराजीव उर्फ राजू मंच पर जाना चाहते थे, लेकिन जयंत की सभा में मंच पर नहीं बुलाए गये. जिस पर राजीव ने कुछ कमेंट कर दिया. बस इसी पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ और लोग वहां पहुंचे और भाजपा के नेता को रालोद कार्यकर्ताओं से किसी तरह छुड़ाया. फिलहाल इस घटना के बाद भाजपा के कुछ नेता भी वहां पहुंचे थे. लेकिन चुनाव के चलते पूरे मामले को तूल न देने की बात कहकर सभी वहां से चले गये. स्थानीय पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है.

राज्यमंत्री और हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक के करीबी भाजपा नेता राजीव ने बताया कि सभा के दौरान वह मंच पर चढ़ने लगे तभी रालोद के नेता शहजाद ने उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी. जिस पर वहां दोनों में कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर वहां रालोद के कार्यकर्ता झगड़ने लगे थे. आरएलडी के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक हैं, कोई समस्या नहीं है. बीजेपी के पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. आपस में बैठकर बात करके समझाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details