बिहार

bihar

'पलटू चाचा ने निजी स्वार्थ के चलते बिहार को गर्त में धकेला, जनता विश्वासघात का बदला लेगी' : मीसा भारती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 10:59 PM IST

लालू यादव की बड़ी बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने नीतीश पर जोरदार हमला किया. वो एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मसौढ़ी के धनरूआ पहुंची हुईं थीं. इस दौरान उन्होंने नीतीश को पलटू चाचा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के चलते बिहार के लोगों को गर्त में डाल दिया.

मीसा भारती
मीसा भारती



पटना : मसौढ़ी के धनरुआ प्रखंड स्थित रेडबीघा गांव में पभेरा पंचायत के पूर्व मुखिया और मसौढ़ी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव की पुत्री की शादी में राजसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. जहां वर वधु को आशीर्वाद दिया, वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा की जनता के साथ विश्वासघात करने वाले विश्वासघाती को जनता सबक सिखायेगी.

जनता सिखाएगी सबक : नीतीश के बारे में मीसा भारती ने कहा कि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश भर में चर्चाएं 'पलटू चाचा' की हो रही हैं. अपने निजी स्वार्थ के लिए न जाने कितने बार वो पलटी मार चुके हैं. उनको जनता के हितों से मतलब नहीं है. किसान मजदूर इससे परेशान हैं. आगामी 20 फरवरी से तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर निकलेंगे, जो आगे 29 फरवरी तक चलेंगी. तेजस्वी यादव की यात्रा के बारे में उन्होंने कहा पहले दिन 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में सभा को संशोधित करेंगे.

''पलटने वाले पलटू चाचा को न केवल बिहार बल्कि पूरे देश भर में चर्चाएं हो रही है. जनता के साथ विश्वास घात करने वाले हैं. विश्वासघाती को जनता इस बार पुरजोर तरीके से सबक सिखायेगी''- मीसा भारती, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

तेजस्वी की जनविश्वास यात्रा : इस जनविश्वास यात्रा के दौरान राज्यभर में तेजस्वी यादव 32 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और जनता के बीच उन्हें बताएंगे की बेरोजगार युवाओं को रोजगार किस तरह दिए. स्वास्थ्य विभाग में कई कार्यक्रम किया. मीसा भारती ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता को उसके साथ विश्वासघात करने वाले विश्वाघाती को सबक सिखाए.

''न जाने कितने बार जनता के विश्वास को गर्त में धकेल हैं. ऐसे में तेजस्वी यात्रा यादव जन विश्वास यात्रा पर 20 फरवरी को निकलेंगे. कई जगहों पर जनसभा करेंगे. आप पुरजोर तरीके से उन्हें जन समर्थन दें.''- मीसा भारती, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details