हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में मिली महिला की डेड बॉडी, कुत्तों ने नोंचा, परिजनों ने मर्डर करने का लगाया आरोप

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 10:20 PM IST

Rewari Woman Murder : रेवाड़ी में 40 वर्षीय महिला की डेड बॉडी मिली है. जब तक डेड बॉडी बरामद हुई, तब तक कुत्तों ने लाश को नोंच डाला था. इस बीच महिला के परिजनों ने महिला के साथी कर्मचारी पर मर्डर का आरोप लगाया है.

Rewari Woman Murder Dead Body Found Dogs Scratched Police investigating Case
रेवाड़ी में मिली महिला की डेड बॉडी

रेवाड़ी में मिली महिला की डेड बॉडी

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में एक 40 वर्षीय महिला का शव मिला है. डेड बॉडी को कुत्तों ने नोंच डाला था. महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

महिला की डेड बॉडी मिली :रेवाड़ी के बिहारीपुर गांव की बणी में पुलिस को 40 वर्षीय महिला की डेड बॉडी मिली है. जिसकी डेड बॉडी मिली है, उसकी पहचान रेवाड़ी के हंस नगर की रहने वाली सविता के तौर पर हुई है. पुलिस को जब डेड बॉडी मिली, तब तक कुत्तों ने शव को नोंच डाला था. शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिहारीपुर गांव की बणी में एक महिला का शव होने की ख़बर मिली थी. ख़बर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. जब लाश मिली तो देखा गया कि डेड बॉडी को कुत्तों ने नोंच रखा था. इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया. छानबीन के बाद महिला की पहचान सविता के तौर पर हुई है. महिला कल दोपहर से ही लापता थी.

परिजनों ने मर्डर करने का लगाया आरोप :वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला का मर्डर किया गया है. उनके मुताबिक महिला की कंपनी में काम करने वाले एक शख्स ने उसका मर्डर किया है और लाश वहां फेंकी है. परिजनों के मुताबिक सविता ने अपने साथ काम करने वाले शख्स को एक लाख रुपए दिए थे लेकिन वो पैसे वापस नहीं कर रहा था. एक दिन उसने पैसे देने के बहाने सविता को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बुलाया और फिर अपनी बहन के पास ले जाकर पैसे दिलाने की बात कही. परिजनों का आरोप है कि रास्ते में ही उसका मर्डर कर दिया गया और लाश बिहारीपुर गांव की बणी में फेंक दी गई. परिजनों के मुताबिक मौत से पहले सविता ने उन्हें फोन भी किया था और वो बचाओ-बचाओ कह रही थी. इसके बाद फोन कट गया और वो लापता हो गई. परिजनों ने इसकी शिकायत फौरन पुलिस से भी की थी. लाश मिलने के बाद पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :हत्या के 11 दिन बाद टोहाना नहर से बरामद हुई मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, ऐसे मिली हरियाणा पुलिस को कामयाबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details