उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शर्मनाक! रिटायर्ड DIG पर मासूम के साथ कुकर्म करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 7:42 PM IST

सुल्तानपुर में एक रिटायर्ड DIG पर मासूम के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है, मामला सामने आते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिटायर्ड डीआईजी पर मासूम के साथ कुकर्म करने का आरोप
रिटायर्ड डीआईजी पर मासूम के साथ कुकर्म करने का आरोप

सुलतानपुर:जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जिले के ही एक रिटायर्ड डीआईजी पर एक मासूम के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए पुलिस ने कई धारों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरसअल नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुर में रिटायर्ड DIG रहते हैं. इसी आवास में बीते 2 साल से पास के गांव की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है. महिला का पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है. महिला ने आरोप लगाया है बीते काफी समय से उसके छोटे बेटे के साथ पूर्व अधिकारी शोषण कर रहा है. 17 फरवरी को भी आरोपी घटना को अंजाम दे रहा था. लेकिन वह मौके पर पहुंच जाने से मामला का खुलासा हो गया. इसके बाद बच्चे ने सारी बात मां को बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरी घटना की जानकारी उसने उच्च अधिकारियों को बताई.

आरोपी पूर्व अधिकारी पर मामला दर्ज:पुलिस विभाग के पूर्व अधिकारी पर गंभीर आरोप लगते ही मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. उसके बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से जांच के बाद रिटायर्ड DIG पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी भी उसके कुकृत्यों का विरोध करती रही है. लेकिन रिटायर्ड DIG इसके बाद भी मनमानी करता था.

हाई प्रोफाइल मामले पर बयान देने से बच रहे अधिकारी:हाई प्रोफाईल मामला होने के चलते फिलहाल किसी तरह के बयान से अधिकारी बच रहे हैं. पूरे मामले में नगर कोतवाल राम पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच में मिले तथ्य के आधार पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें:अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े

Last Updated : Feb 20, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details