उत्तराखंड

uttarakhand

घर में ही सुरक्षित नहीं बेटियां, सगे भाई ने ही नाबालिग बहन की लूटी इज्जत, मां ने दर्ज कराया मुकदमा - rape case in Dehradun

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 6:03 PM IST

Brother Raped Minor Sister in Dehradun देहरादून से हैरान करने वाला सामने आया है. यहां सगे भाई ने ही अपनी नाबालिग बहन की इज्जत लूटने का काम किया है. आरोपी खिलाफ मां ने ही मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां संगे भाई ने ही अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है. मामला कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र का है, जहां रुड़की से बहन को देहरादून में चाची के घर छोड़ने आए सगे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी भाई पीड़िता को चाची के घर छोड़ कर फरार हो गया.

पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है. पीड़िता की मां ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके मुताबिक उनकी 17 साल की बेटी अपने बड़े भाई के साथ 10 से 12 दिन पहले रुड़की से देहरादून अपनी चाची के घर रहने के लिए आए थे.

आरोप है कि 20 मार्च बुधवार को दिन में आरोपी अपनी नाबालिग बहन को चाची के यहां से ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था. इसके बाद आरोपी नाबालिग बहन को शिमला बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसके बाद आरोपी रात को करीब 12 बजे चाची के घर पहुंचा और अपनी बहन को चाची के यहां छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

पढ़ें--

Last Updated : Mar 23, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details