दिल्ली

delhi

सुनीता केजरीवाल ने बजरंगबली का लिया आशीर्वाद, कहा- हनुमान जी सबको सदबुद्धि दें - Sunita took blessing of Bajrangbali

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 3:46 PM IST

Sunita Kejriwal took blessings of Bajrangbali: हनुमान जयंती पर सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने बजरंगबली का दर्शन पूजन किया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और दिल्लीवासियों की बेहतरी की भगवान से कामना की.

सुनीता केजरीवाल ने बजरंगबली का लिया आशीर्वाद
सुनीता केजरीवाल ने बजरंगबली का लिया आशीर्वाद

सुनीता केजरीवाल ने बजरंगबली का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली:पूरे देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची. हनुमान जयंती पर जहां एक तरफ श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन कर रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दलों के नेता भी बजरंगबली की शरण में पहुंच रहे हैं.

हनुमान मंदिर में सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल के स्वस्थ और दिल्लीवासियों की बेहतरी के लिए कामना की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान जी सबको सदबुद्धि दें, सबका मंगल हो, हनुमान बाबा सबके कष्ट दूर करें.


बता दें, इससे पहले सुनीता केजरीवाल हर वर्ष अरविंद केजरीवाल के साथ हनुमान जयंती पर दर्शन के लिए आती रही है. इस बार केजरीवाल के जेल में रहने की वजह से वह अकेले पहुंची है. उन्होंने बजरंगबली के दर्शन किए और दिल्ली की सुख शांति और केजरीवाल की रिहाई की मन्नत मांगी .

ये भी पढ़ें:कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, बजरंगबली के जयकारों से गूंजा प्रांगण

बातचीत के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सभी खास मौकों पर इसी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आते थे. फिलहाल वो जेल में हैं. आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सुनीता भगवान की पूजा करती नजर आ रही हैं. पोस्ट में लिखा है कि हनुमान जयंती के अवसर पर सुनीता केजरीवाल जी ने आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की कि हनुमान बाबा सबको सद्बुद्धि दें, सबके कष्ट दूर करें, मेरे भी. सर के साथ जल्द ही आऊंगी.

ये भी पढ़ें:हनुमान जयंती 2024: संकटमोचन की पूजा का जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विशेष उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details