मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रतलाम में बारात में हुआ बड़ा हादसा, पटाखे कि चांगारी से दो युवक कुएं में गिरे, मौत - Accident at wedding in Ratlam

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 8:07 PM IST

रतलाम जिले में शादी में खेजड़ी काटते वक्त हुआ हादसा. पटाखे कि चिंगारी से गेहुं में लगी आग बुझाने दौड़े दो बराती कुएं में गिरे. एक को तुरंत लोगों ने निकाला. दूसरे की तलाशी के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात.

RATLAM ACCIDENT TO FALLING IN WELL
रतलाम में बारात में हुआ बड़ा हादसा, पटाखे कि चांगारी से दो युवक कुएं में गिरे, मौत

रतलाम। जिले में शादी की खुशियां एक झटके में मातम में तब्दील हो गई. बारात में फटाखा फोड़ते वक्त जानलेवा हादसा हो गया. पटाखे की चिंगारी से फसल को बचाने के चक्कर में दो युवकों कि कुएं में गिरने से मौत हो गई. सुचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस पहुंच गई. एक का शव निकाला जा चुका है. दूसरे की तलाशी जारी है.

अंधेरा होने की वजह से कुएं में गिरे युवक

शादी के जश्न में उस समय मातम छा गया. जब पता चला कि दो लोग कुएं में गिर गये. मामला रतलाम जिले का है, जहां पिपलौदा से भैंसाडाबर बारात आई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, सब लोग जश्न के माहौल का आनंद ले रहे थे, लेकिन खेजड़ी काटने की रस्म के दौरान पटाखे से निकली चिंगारी बगल के गेहूं के खेत में जा गिरी और आग लग गई. आग ज्यादा फैले ना इसलिए लोग आग बुझाने के लिए खेत की तरफ दौड़े. अंधेरा होने की वजह दो युवक खुले पड़े कुएं में गिर गये. शोर मचने पर लोगों ने अजय (उम्र 24 वर्ष) को बरातियों द्वारा तुरंत निकाल लिया गया. लेकिन तब तक अजय की मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरे युवक विनोद (24) निवासी चौरासी बड़ायला की तलाश की जा रही थी.

ये भी पढ़े:

रतलाम में पिता बना राक्षस, अपने ही बच्चों को जहर देकर मारा, मन नहीं भरा तो किया ये सलूक

ग्वालियर में बीच बाजार कार ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल, देखें CCTV पर हादसा

एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची

दो युवकों के कुएं में गिरने की जानकारी मिलने ही सैलाना के थाना प्रभारी अयूब खान मौके पर पहुंच गए. अयूब खान ने बताया कि " शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भैंसाडाबर के एक परिवार में पिपलौदा के बड़ौदा से बरात आई थी. बराती पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान चिंगारी उड़कर पास के गेहूं के खेत में चली गई. आग ज्यादा नहीं फैले यह सोच बरात में शामिल लोग उसे बुझाने के लिए दौड़े थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुआं गहरा होने के कारण रतलाम से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. टीम के सदस्यों ने कुएं में उतरकर तलाशी शुरू कर दी गई है. गांव में यह सूचना मिलने से बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के आसपास एकत्रित हो गए थे. ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल को बुलाकर कुएं के आसपास तैनात कर दिया गया है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details