उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जयंत चौधरी ने राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- एक ऑलमोस्ट पीएम और दूसरा ऑलवेज सीएम - Jayant Chaudhary in Aligarh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:10 PM IST

राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी बुधवार को अलीगढ़ के जट्टारी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा.

a
a

अलीगढ़ के जट्टारी में जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया

अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी बुधवार को जट्टारी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि देश में एक ही विकल्प है और एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ रहा है.

वहीं, मायावती द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का समर्थन करते हुए जयन्त चौधरी ने कहा कि छोटे राज्य बनाना अच्छी बात है, लेकिन मायावती सरकार में नहीं आ रही हैं, इसलिए उनके कहने का कोई मतलब नहीं है. पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की राष्ट्रीय लोकदल की पुरानी मांग है.

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार काम कर रही है, आगे और मजबूती से करेगी. अब आरएलडी का साथ आ गया है. विश्वास करें, उत्तर प्रदेश और देश में किसानों के लिए अच्छे काम होंगे. यह शुरुआत हुई है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है. छोटी-मोटी जो नाराजगी है. उसे भूलकर कमल को वोट देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के तीन प्रदेशों में गिना जा रहा है. इसका कारण यह है कि सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है. कानून व्यवस्था ठीक चल रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे सरकार तक पहुंच रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार 5 लाख का लाभ दे रही है. यहां बिचौलियों की जरूरत नहीं है. योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए सोच विचार कर अध्ययन हुआ है.

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की सबसे बड़ी चिंता थी कि गांव की गरीबी दूर कैसे करूं. अमीर और गरीब में अंतर बढ़ना नहीं चाहिए, लेकिन विश्व भर में जो मॉडल विकसित हो गया और आज वह हकीकत है, उसे बदला नहीं जा सकता. पूंजी कम लोगों के हाथ में जा रही है. इसका उपाय ढूंढना होगा. इंडिया के नेता जो दावे कर रहे है. वह कारगर और प्रभावी, सक्षम नहीं हैं. वह झूठ बोल रहे हैं. दो नेता हैं. एक ऑलमोस्ट पीएम (राहुल गांधी) और दूसरे ऑलवेज सीएम (अखिलेश यादव) हैं.

ऑलमोस्ट पीएम (राहुल गांधी) कह रहे हैं खटाखट, फटाफट गरीबी खत्म कर दूंगा और उनकी दादी क्या कह गई थीं, भूल गए. गरीब आदमी भी जानता है कि फटाफट गरीबी नहीं दूर हो सकती. महीने में चार-पांच या आठ हजार देने से नहीं होगा. महंगाई इससे दोगुना बढ़ जाएगी. एक हजार रुपये की 10 साल पहले जो वैल्यू थी. वह आज जमीन आसमान का अंतर आ गया है. सामाजिक सुरक्षा दो. इस मामले में भारत सरकार ने 10 साल में अच्छा काम किया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के लोग समझ लें. बहुत साल बाद सरकार में मौका मिल रहा है. यह अवसर इसलिए लिया है कि किसानों का भला हो सके. उन्होंने कहा कि एक कारण है कि एनडीए में हम आए, क्योंकि चौधरी चरण सिंह को बहुत बड़ा सम्मान दिया गया है और हम उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि महान नेताओं की सूची में चौधरी चरण सिंह का नाम दर्ज किया गया.

ऐसी सरकार किसान की तरक्की के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि कुछ बेहतर काम किसानों के लिए हो जाए, इसलिए एनडीए में शामिल हुए हैं. एमएसपी के सवाल पर कहा कि यह मेनिफेस्टो आ गया है और लागत के हिसाब से किसान को मूल्य दिलाने के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी होती रही है और होती रहेगी.

यह भी पढ़ें : आखिरकार सस्पेंस खत्म: कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव; 2 दिन पहले भतीजे को दिया था टिकट - Lok Sabha Seat Kannauj

यह भी पढ़ें : आगरा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा कल; मंच और पंडाल तैयार, चार हजार जवान सुरक्षा में तैनात - Prime Minister Modi In Agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details