हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BJP के दबाव में आकर सुक्खू सरकार ने जारी की विधायक निधि- रणधीर शर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 8:01 PM IST

Randhir Sharma, Randhir Sharma On Sukhu Government: भाजपा विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी के दबाव में आकर सुक्खू सरकार ने विधायक निधि जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Randhir Sharma
भाजपा विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा

शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा विधायक निधि जारी कर दी गई है. वहीं, अब सोमवार से सचिवालय में होने जा रही विधायक प्राथमिकता की बैठक में भाजपा विधायक शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ने विधायक प्राथमिकता की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. जिसके बाद सरकार ने विधायक निधि जारी कर दी है. भाजपा ने इसे दवाब में आकर विधायक निधि जारी करने की बात कही है.

भाजपा विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक दल के दबाव के चलते आखिर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतिम किस्त जारी कर दी है. यह निर्णय सरकार ने पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के दबाव में आकर लिया. उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा विधायक क्षेत्र विकास निधि की अंतिम किस्त अब तक जारी नहीं हुई थी. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा मोर्चा खोला था. सब कुछ बंद करने के बाद अब सरकार ने विधायकों की निधि भी बंद कर दी है, इसलिए भाजपा विधायकों ने वर्चुअली बैठक कर निर्णय लिया था कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक में विरोध स्वरूप भाजपा के 25 विधायक शामिल नहीं होंगे.

रणधीर शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो यह हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार होगा. इसलिए जयराम ठाकुर ने मांग की थी की सरकार 28 जनवरी तक विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी करे. अन्यथा 29 व 30 जनवरी को होने वार्षिक प्लानिंग बैठकों में भाजपा विधायक भाग नहीं लेंगे. रणधीर शर्मा ने कहा कि जैसे विधायक निधि की किस्त जारी कर दी गई है और इसके उपरांत भाजपा के सभी विधायक वार्षिक योजना बैठकों में नियमित रूप से भाग लेंगे और अपने-अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं को सरकार के समक्ष रखेंगे.

'सोमवार को विधानसभा बजट सत्र को लेकर बनाएंगे रणनीति':रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर भाजपा सोमवार को शिमला में रणनीति बनाएगी. सोमवार शाम 7 बजे सर्किट हाउस में बैठक बुलाई गई. बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू होगी. इस बैठक में 14 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी और एक ठोस रणनीति भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Assam की संजना सूनी पड़ी दीवारों पर भर रही स्वच्छता के रंग, हिमाचल टूरिज्म के साथ करना चाहती हैं काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details