झारखंड

jharkhand

होली खेलने के बहाने घर से बुलाकर कर लिया अपहरण, फिर जंगल ले जाकर पत्थर से कूचकर कर दी हत्या - Ramgarh Police Revealed Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 9:35 PM IST

Murder of teenager boy in Ramgarh. रामगढ़ में लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी. हत्या के पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है.

Murder Of Teenager Boy In Ramgarh
Ramgarh Police Revealed Murder Case

रामगढ़ःजिले में पुरानी रंजिश में एक किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है. साथ ही नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने किशोर का शव भी बरामद कर लिया है.

होली के दिन से ही लापता था किशोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के हेंसापोड़ा पंचायत के कोराम्बे गांव निवासी शंकर महतो का 13 वर्षीय पुत्र रवि कुमार होली के दिन से ही लापता था. शाम में घर नहीं लौटने पर परिजन काफी चिंतित थे. परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन किशोर के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. इसके बाद पिता ने गोला थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.

वहीं मामला दर्ज होने के बाद रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी ने गुप्तचरों और तकनीक की मदद से 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया और हत्याकांड को अंजाम देने वाले किशोर को निरुद्ध कर लिया.

होली खेलने के बहाने घर से बुलाकर ले गया और कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार रवि सोमवार दोपहर लगभग एक बजे से गायब था. एक किशोर होली खेलने के बहाने उसे घर से बुलाकर ले गया था और बन्दा जंगल में उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शव को जंगल में ही छिपा दिया था. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले नाबालिग लड़के से पूछताछ की तो उसने पुलिस को घटना के संबंध में सबकुछ बता दिया.

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया निरुद्ध

उसने पुलिस को बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर बदला लेने की नीयत से रवि का अपहरण कर उसकी हत्या की थी. इसके बाद शव को बन्दा के जंगल में छिपा दिया था. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले नाबालिग की निशानदेही पर रवि कुमार का शव मुरपा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पीछे जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद किया है.

निशानदेही पर शव और हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद

साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो पत्थर, मृतक का चप्पल और साइकिल भी बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल और नाबालिग को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. इधर, शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रवि अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में होली के दिन फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के बीच लड़ाई, एक की मौत - Fight Between Workers In Ramgarh

Murder In Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज

रामगढ़ः पत्थर से कूचकर रेलवे कर्मी की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details