झारखंड

jharkhand

हजारीबाग की विश्व प्रसिद्ध रामनवमी महापर्व का आगाज, धूमधाम से निकाला गया पहला मंगला जुलूस, जय श्री राम के घोष से गूंज उठा शहर - Mangala procession in Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 7:07 AM IST

RAM NAVAMI IN HAZARIBAGहजारीबाग की विश्व प्रसिद्ध रामनवमी का आगाज हो चुका है. होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को जुलूस निकालकर इसकी शुरुआत हुई. धूमधाम से शह में पहला मंगला जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान रहा.

Ram Navami festival started with first Mangala procession in Hazaribag
Ram Navami festival started with first Mangala procession in Hazaribag

हजारीबाग में निकाला गया पहला मंगला जुलूस

हजारीबागः मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान. इसी मंगल कामना के साथ हजारीबाग शहर समेत जिले भर में मंगलवार की देर शाम रामनवमी का पहला मंगला जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला. मंगला जुलूस के साथ ही हजारीबाग में रामनवमी महापर्व का आगाज भी हो गया. लगभग एक दर्जन से अधिक विभिन्न अखाड़े का जुलूस सड़कों पर निकला जो विभिन्न मार्गो से होते हुए महावीर स्थान पहुंचा. मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान राम भक्तों का जन सैलाब सड़कों पर देखने को मिला.

हजारीबाग की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए राम भक्त नाचते गाते दिखे. जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल भी मंगला जुलूस के दौरान भगवान श्री राम के जयकार लगाते हुए देखे गए. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास है. मंगला जुलूस से ही पर्व का आगाज हो जाता है. इस महापर्व को राजकीय महोत्सव का भी दर्जा मिलना चाहिए.

बजरंगी डंका बजा, तो चहुंओर जयश्रीराम का उद्घोष हुआ. महावीरी झंडे के साथ सनातन संस्कृति की बहती बयार के बीच देर रात तक राम भक्ति में लोग डूबे नजर आए. जुलूस में लोग नाचते-गाते मर्यादा पुरुषोत्तम की महिमा गान कर रहे थे. हजारीबाग की सड़कों पर मिनी रामनवमी का नजारा था. विभिन्न अखाड़ों के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भगवान श्रीराम और वीर हनुमान की जयकारा लगा रहे थे. जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटी रही.

होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार से ही मंगला जुलूस निकालने की परंपरा रही है. रामनवमी तक प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न अखाड़े पूरे उत्साह के साथ मंगला जुलूस निकालते हैं. सिर्फ शहरी नहीं हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में भी मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा रही है. ऐसे में हजारीबाग में देर शाम जो मंगला जुलूस निकलना शुरू हुआ वो रात के 11 बजे तक चलता रहा. इस दौरान जय श्रीराम के घोष से शहर गूंज उठा.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में 100 साल पुराने रामनवमी जुलूस की तैयारी शुरू, बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को होगा रामनवमी महासमिति अध्यक्ष का चुनाव -

Last Updated : Apr 3, 2024, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details